RSS-सेवा विभाग-MITTING,
आर एस एस के सेवा विभाग ने किया सेवा संस्थाओ का सम्मेलन आयोजित
-120 कंबल भी करे गए वितरित
गाजियाबाद/आर एस एस के सेवा विभाग ने आर एस एस के विभाग संघ कार्यालय शास्त्री नगर में रविवार को सेवा संस्थाओं का सेवा सम्मेलन आयोजित किया उक्त सेवा सम्मेलन में सेवा के क्षेत्र मे कार्य करने वाली 39 सेवा संस्थाएं ने सहभागिता की,
प्रत्येक सेवा संस्था से संयोजक व सहसंयोजक आमंत्रित किए गए थे और कुल सहभागियों की संख्या 90 रही, सभी सेवा संस्थाओं का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा परिचय कराया गया और सभी सेवा संस्थाओ के संयोजको द्वारा उनकी सेवा संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्य के बारे मे बताया गया/ प्रांत सेवा प्रमुख कुलदीप ने अपने उद्बोधन में सेवा कार्यो की सामाजिक महत्ता के बारे बताया और सभी सेवा संस्थाओं से मिलकर काम करने की अपील करी और कहा कि यदि हम सब मिलकर काम करेंगे तो इसका परिणाम दिखाई देगा/ तत्पश्चात प्रांत सह कार्यवाह सेवा दास ने अपने उद्बोधन मे सेवा कार्य पद्धति के बारे मे विस्तार से चर्चा करी और पंच परिवर्तन सामाजिक सद्भाव, सामाजिक समरसता, पर्यावरण ,स्वदेशी व नागरिक कर्तव्य विषय पर चर्चा की /
सेवा सम्मेलन के अंत मे क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम ने सहजता और सरलता से कहानी के माध्यम से सेवा कार्यो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी/ सेवा सम्मेलन कार्यक्रम के साथ साथ महानगर के 15 नगरों में सेवा भारती गाजियाबाद महानगर के माध्यम से कंबल वितरण का कार्य भी किया गया और 15 नगरों की 28 सेवा बस्ती से वंचित और अभावग्रस्त बहनों और भाइयों की सूची बना कर एक साथ 120 कंबलों का वितरण किया गया/ सेवा सम्मेलन में प्रांत सेवा प्रमुख कुलदीप व विभाग सह सेवा प्रमुख शेखर , महानगर सेवा प्रमुख डॉ जितेंद्र , महानगर सह सेवा प्रमुख अतुल , अखिल अध्यक्ष सेवा भारती, राजेश गर्ग महामंत्री सेवा भारती, अनिल और अन्य सेवा भावी स्वयंसेवक उपस्थित रहे/