जावेद ने भाजपा को बताया विकल्प

Share

जावेद ने भाजपा को बताया विकल्प, भाजपा अल्पसंख्यक  मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि देश की मजबूती के लिए भाजपा ही एकमात्र और सही विकल्प है। जावेद मलिक लोनी गाजियाबाद में  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक संवाद सम्मेलन का आयोजन अंसल सिटी लोनी में  संयोजक गुलबहार चौधरी व संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों अलीमुद्दीन अंसारी की ओर से आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मदरसा सर्वें  को योगी सरकार का  मदरसा शिक्षा में एक क्रन्तिकारी कदम बताया। उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा को बूथ स्तर तक मज़बूती देने पर ज़ोर देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज का हित भाजपा में है और मुस्लिम भाजपा की सरकार बनाने में अपना खुला योगदान दें। सरकारी योजनाओं उज्जवला गैस, बिजली, आवास, पेंशन, शिक्षा आदि योजनाओं पर मुस्लिम वर्ग को बराबर से लाभ मिलने के उदहारण हमारे सामने है। मदरसों को अनुदान देने के साथ ही उनका आधुनिकीकरण कराकर मुस्लिम बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हुए उज्जवल भविष्य बनाया है। उन्होंने  भाजपा को मुस्लिमों का सच्चा हितेैषी बताया एवं सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चल रही योजनाओं के बारे में बताया किस प्रकार से बिना भेदभाव के अल्पसंख्यको को सभी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा हैं जिस प्रकार से पूर्व की सरकारों ने अल्पसंख्यको का सिर्फ़ वोट बैंक के लिए इंस्तेमाल किया और शिक्षा से हमेशा वंचित रखा ऐसी सरकारें सिर्फ़ अपने स्वार्थ के लिए अल्पसंख्यको का इस्तेमाल करते रहे हैं।  जावेद मलिक ने कहा कि दोस्तों हमें मिलकर एक साथ काम करना है और कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी की नीति व रीति को धरातल पर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर पार्टी को मजबूत करना है। मुझ जैसे समान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने इस जिम्मेदारी के लायक समझा मे पार्टी का तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूँ। सम्मेलन में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सगीर प्रधान, मदरसा बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य इमरान अहमद, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य शाहकमाल प्रधान, शारिक जिया, गुलफाम मलिक, इरफ़ान मलिक, शौक़ीन अल्वी, राशिद मलिक, फ़ख्रउद्दीन मलिक, वकील अल्वी, समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *