मंदिर समिति का विशाल भंडारा,
मेरठ/मेरठ। श्री बाबा औघडनाथ शिव मन्दिर में बुधवार को अग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष में श्री राधा-गोविन्द मन्दिर में फूल बगले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विशाल भण्डारा किया गया। औघड़नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंहल ने बताया कि प्रात: ५ बजे भोले बाबा की आरती के पश्चात् मन्दिर के कपाट खोले गये उसके बाद भक्तो ने बाबा का जलाभिषेक व पूजा अर्चना की। श्री सिंघल ने बताया कि मन्दिर को फूलो से भव्यरूप से सजाया गया तथा मन्दिर में राधा गोविन्द जी को छप्पन भोग लगाया गया तथा कीर्तन का आयोजन किया गया, माँ दुर्गा मन्दिर में माता जी को हलवा प्रसाद का भोग लगाया गया और सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तों को गमलो की सुन्दर बेरिकेटिंग द्वारा दर्शन कराये गये। मन्दिर में भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा। अध्यक्ष ने बताया आज प्रात 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक भक्तो की संख्या लगभग एक लाख से अधिक रही।
सुबह 5 बजे से ही लगी भक्तों की कतार
मेरठ। नये साल के पहले दिन बुधवार को न सिर्फ हनुमान मंदिरों अपितु अन्य मंदिरो में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड देखने को मिली। श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर व बुढाना गेट स्थित हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन के लिये अल सुबह से ही लंबी कतार दिखी। श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में तो सुबह 5 बजे से ही भक्त लाइन में लगे दिखे तथा भगवान आशुतोष के दर्शनों के साथ नये साल की शुरूआत की। वहीं मंदिरों के बहार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए औघड़नाथ मंदिर पर पुलिस फोर्स मौके मुस्तैदी से ड्यूटी करती नजर आई।