मकानों का आवंटन पर कब्जा नहीं

मकानों का आवंटन पर कब्जा नहीं
Share

मकानों का आवंटन पर कब्जा नहीं, पूरा पेमेंट किए जाने के बाद भी मकानों व प्लाटों पर कब्जा न मिलने से गुस्साए जाग्रति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों ने बुधवार को  मेरठ में आवास विकास परिषद के कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने अधिकारियों पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए और कहा कि किसानों के डरे आवास विकास परिषद के अधिकारी मौके पर जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं। हंगामा कर रहे आवंटियों ने बताया कि जाग्रति विहार एक्सटेशन के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की है उनसे समझौते को लेकर यहां बैठे अधिकारी झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। जब भी आवंटी अपना कब्जा लेने के लिए जाते हैं किसान उन्हें खदेड़ देते हैं। कई आवंटियों के साथ किसान मारपीट तक कर चुके हैं।
मौके से कई बार आवास विकास परिषद के अधिकारियों को किसानों द्वारा कब्जे का विरोध करने की खबर देते हुए उन्हें आने को भी कहा, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे। नारेबाजी कर रहे आवंटियों ने बताया कि पूरा पेमेंट करने के बाद भी वो कब्जे के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अधिकारी कुछ कहते हैं और विरोध कर रहे किसान कुछ कह रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि वो जाए तो कहां जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनको कब्जा नहीं दिलाया गया तो अफसरों को अदालत में घसीटेंगे। बाद में प्रदर्शनकारियों की उप आयुक्त शेरी व अधीशासी अभियंता राजकुमार, अपर आवास आयुक्त केशव राय से वार्ता हुई अधिकारियों ने शीघ्र ही कब्जा दिलाए जाने की बात कही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *