मतदान के लिए जूझते रहे मियां-बीबी

मतदान के लिए जूझते रहे मियां-बीबी
Share

मतदान के लिए जूझते रहे मियां-बीबी, भाजपा के अरुण गोविल के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने को मिया बीबी दोनों ही जूझते नजर आए साथ ही यह भी कहते रहे कि कैंट विधायक अमित अग्रवाल की प्रतिष्ठा का प्रश्न है, लालकुर्ती वाले अधिक से अधिक मतदान करें।  मेरठ के  कैंट विधानसभा क्षेत्र में दो लोग ऐसे नजर आए जो वोटरों को धकेल रहे थे। इनमें पहला नाम कैंट बोर्ड के निर्वतमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा और दूसरा नाम सुनील वाधवा का है। बीना वाधवा ने लालकुर्ती इलाके में मोर्चा संभाला हुआ था। वो लोगों से खासतौर से महिलाओं से घर-घर जाकर आग्रह कर रही थीं। भाजपा के लिए वोट डालने की अपील कर रही थीं। उनके कहने के बाद ही लोग घरों से निकलने भी शुरू हुए। इलाके के बूथ सुनील वाधवा लोगों समझाते देखे गए कहां पर कैसे बटन दबाना है। कैसे वोट की पुष्टि करनी है। वाधवा दंपत्ति दिन भर बगैर दिखावे के डटे रहे। सुनील वाधवा ने बताया कि वो तो दिन निकलते ही घर से निकल गए थे। सोचा था की बाद में नहाने चले जाएंगे, लेकिन यहां से जाने का मौका ही नहीं मिला। अब तो शाम को करीब सात बजे घर जाकर नहाना होगा। सुनील वाधवा  बार-बार कैंट विधायक के इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा मतदान पर जोर रहे थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *