तीन करोड़ ठगने वाला दबोचा

तीन करोड़ ठगने वाला दबोचा
Share

तीन करोड़ ठगने वाला दबोचा,

मेरठ/गंगानगर निवासी शख्स से तीन करोड़ से ज्याद की ठगी करने वाले को थाना साइबर पुलिस ने कर्नाटक के बैंगलोर सिटी से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए प्रशान्त के.सी. पुत्र चेलुवाचार निवासी 366/एच, प्रथम तल 9वीजे मैन सैकेण्ड क्रास, विजयनगर, बैंगलोर सिटी पर आरोप है कि उसने शेयर मार्केट ऐप से पीड़ित व उसकी पत्नी के खातों से विगत 26 सितंबर से 23 अक्तूबर के बीच आॅन लाइन 3,10,81,000/ ठग लिए। पीड़ित ए.के. अग्रवाल निवासी एफ-6, गंगानगर ने थाना साइबर पुलिस से इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्हाट्सएप मोबाइल नम्बरों से कॉल आने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक शेयर मार्केट ऐप में अधिक पैसे कामने का लालच देकर एवं शेयर की अधिक सदस्यता लेने के नाम पर उनसे अलग-अलग तारीख में उनके खतें से 1,73,25,000/-रुपए एवं उनकी पत्नी के खाते से 1,37,56,000/- रुपए कुल धनराशि 3,10,81,000/- रुपए की आॅनलाइन ठगी कर ली। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और एक टीम कर्नाटक जा पहुंची। जहां अभियुक्त प्रशान्त के.सी. को गिरफ्तार कर लिया गया।
जनपद बैंगलोर सिटी, राज्य कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया हैं। इसके खिलाफ मेरठ के अलावा देश के दूसरे 9 राज्यों से कुल 22 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं।
बेरोजगार को फंसकर बनायी फर्जी फर्म
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि साल 2121 में वह एक सिक्योरिटी कंपनी में बतौर फिल्ड आॅफिसर काम करता था। उस कंपनी में उसके आधीन एक अन्य शख्स भी काम करता था। बाद में सिक्योरिटी कंपनी बंद हो गयी। जो शख्स काम करता था उसने कहीं काम पर लगाने को कहा। इस पर अभियुक्त ने उससे कहा कि वह ग्रोसरी की कंपनी डाल रहा है। वह उसके खाते में पैसा जमा कराएग। इसकी एवज में उसको हर माह एक अच्छी रकम देगा। उस शख्स ने अपना खाता यूज करने के लिए दे दिया। अभियुक्त जो भी ठगी की करता, उसकी करम वह उस शख्स के ही खाते में मंगाता था। मेरठ साइबर पुलिस उस शख्स तक भी पहुंच गयी थी, लेकिन उसने कहा कि वह इसकी ठगी को नहीं जानता था। जो पैसा इसने दिया वह सारा खर्च कर चुका है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *