स्टाफ को दी गयी सीपीआर ट्रैनिंग,

स्टाफ को दी गयी सीपीआर ट्रैनिंग,
Share

स्टाफ को दी गयी सीपीआर ट्रैनिंग,
मेरठ। आईएमए मेरठ शाखा के तत्वधान में बेसिक लाईफ सपोर्ट (सीपीआर) सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन डा ओपी गुप्ता ईमेजिंग सैन्टर में आयोजित किया गया। यह वर्कशॉप डा. ओपी गुप्ता ईमेजिंग सैन्टर के स्टाफ के लिये आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 55 व्यक्तिओं ने भाग लिया।
सर्वप्रथम संस्था के बीएलएस कौडिनेटर डा. मनीष अग्रवाल एवं मिस परीशा अग्रवाल ने बीएलएस ट्रेनिग की उपयोगिता के बारे में बताया कि किस प्रकार किसी व्यक्ति के अचानक हदय गति रूक जाने पर तथा चिकित्सक सहायता उपलब्ध होने से पूर्व कोई भी अन्य व्यक्ति उसकी धडकन तथा स्वांस क्रिया को सुचारू रूप से प्रदान कर सकता है। यदि यह समय से उपलब्ध हो जाये तो लगभग 50 प्रतिशत व्यक्तियों की जान बचायी जा सकती है। कार्यक्रम के अन्त मे आईएमए के सचिव डा. सुमित उपाध्याय, डा. मनीष अग्रवाल एवं डा. ओपी गुप्ता के द्वारा सभी को कृत्रिम शरीर के माध्यम से अभ्यस्थ कराया गया तथा प्रमाण पत्र वितरित करे गये। यह जानकारी आईएमए के सचिव डा. सुमित उपाध्याय ने दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *