राहुल गांधी ने जताया गहरा दुख,
मेरठ/पूर्व कैबिनेट मंत्री व एआईसीसी के सदस्य दिवंगत नेता डा. मैहराजुददीन अहमद के परिजनों को कांग्रेसियों ने पार्टी सांसद राहुल गांधी का शोक संदेश सौंपा। शहर कोतवाली के बनी सराय महमूद उलहख रोड स्थित पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एआईसीसी सदस्य स्वर्गीय डा. मैराजुद्दीन अहमद के आवास पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, डॉ यूसुफ कुरैशी , धूम सिंह गुर्जर, रंजन शर्मा, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, सुमित विकल, राजू यादव, नरेश कौशिक, महेंद्र सिंह गुर्जर, आदित्य शर्मा , इरशाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ाहुल गांधी का शोक संदेश लेकर पहुंचे, जहां डॉ मैराजुद्दीन अहमद के बेटे बदर महमूद और फैज महमूद उर्फ बाबर को शोक संदेश सौंपा। डॉ मैराजुद्दीन अहमद के निधन पर राहुल गांधी ने शोक व्यकत किया। परिवारजनों को अपनी ओर से सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने भी फोन पर परिवार जनों से बात कर दुख जताया और अपनी संवेदनाओं दी।