ढ़िगरा फैमली का झगड़ा थाने की दहलीज पर,
दीपांशु ढिंगरा की पत्नी ने लगाया लूट का आरोप, सिमरन ढिंगरा बोली मैं कानूनी वाइफ
मेरठ/आबूलेन स्थित राजमहल होटल के मालिक रमेश ढ़िगरा की मौत पर उनकी फैमली का विवाद बुधवार को थाना सदर बाजार की दहलीज तक जा पहुंचा। इससे पहले होटल राजमहल में रमेश ढिगरा की पुत्र वधु नीतू पत्नी दीपांशु ढींगरा व रमेश ढ़िगरा की तीसरी पत्नी सिमरन के बीच काफी गाली गलौच व मारपीट हुई। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ा कि पुलिस होटल राजमहल पहुंच गयी। वहां से नीतू ढिगरा व सिमरन ढिगरा को थाना सदर बाजार ले आयी। थाने पर आकर नीतू ढिगरा ने सिमरन ढिंगरा व उनकी दो साथियों पर गल्ले से लूट व चाबियां छिनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। दूसरी ओर सिमरन ढीगरा ने खुद को रमेश ढिंगरा की कानूनी पत्नी बताते हुए मारपीट कर मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया। थाने में भी काफी देर तक फैमली का यह झगड़ा चलता रहा। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दिया। नीतू ढिंगरा ने बताया कि बुधवार की शाम को उनका मैनेजर सलमान काउंटर पर बैठा था, उसी दौरान अचानक सिमरन व उसके साथ दो अन्य महिलाएं आ धमकी। उन्होंने सलमान से चाबियां छीन ली। गल्ले में रखे बीस हजार रुपए लूट लिए। जबकि सिमरन ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में वाद दायर किया हुआ है। वह कोर्ट के आदेश पर ही होटल राजमहल पहुंची थी। उन्होंने लूट सरीखे आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि नीतू ने उनका मोबाइल लूट लिया। उस मोबाइल में उनकी रमेश ढिंगरा से शादी के तमाम साक्ष्य मौजूद हैं। पुलिस ने नीतू से सिमरन को मोबाइल वापस कर दिया है। इसको लेकर थाने में भी दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा।