बालाजी नगर खालसा में संत भोज,
प्रयागराज कुंभ में श्री बालाजी नगर खालसा मेरठ वालों का कैंप महामंडलेश्वर महेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में प्रयागराज में चल रहे बालाजी नगर खालसा मैं संत भोज का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से हनुमानगढ़ी अयोध्या से श्री गौरी शंकर दास जी महाराज ऋषिकेश से महाराज पलवल पंचवटी आश्रम से कामता दास जी महाराज ऋषि दास जी महाराज गुड़गांव से महंत सेवा दास जी महाराज पलवल से गोविंद दास जी महाराज कानपुर पनकी हनुमान मंदिर ईश्वर दास जी महाराज बल्लभगढ़ से महामंडलेश्वर भैया जी महाराज निर्मोही अखाड़ा कोकिला वन शनि मंदिर के महाडलेश्वर प्रेमदास जी महाराज गंगा दास जी महाराज कानपुर से गोविंद दास जी महाराज निर्मोही अखाड़े के सचिव राम सरन दास जी महाराज मंत्री श्री महेश दास जी महाराज मंत्री श्री नरेंद्र दास जी महाराज इनके अलावा भंडारे में हजारों संतों ने भोजन प्रसादी प्राप्त किया/