पानी नहीं पी रहे हैं जहर,
निगम से गंदे पानी की सप्लाई, हंगामा, मेयर को घेरा
सैनियों का मोहल्ला व हरि नगर में दो सप्ताह से दूषित पानी से गुजरा
मेरठ/ निगम के वाटर वर्क्स पर गंदे पेयजल की सप्लाई का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुरी के हरिनगर व सैनियों का मोहल्ला के लोगों ने हंगामा कर दिया। जमकर नारेबाजी हुई। बवाल जब बढा तो मौके पर मेयर पहुंच गए। उन्हें घेर लिया। लोगों ने आरोप लगाया कि दो सप्ताह से दूषित पानी पर गुजारा करना पड़ा रहा है। इस इलाके में गंदा पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं। इसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार है। लोगों की नाराजगी जानकारी मिली तो वहां पर भाजपा नेता राकेश गौड़, मेयर हरिकांत अहलूवालिया आदि पहुंच गए। इनके अलावा अनिल वर्मा पार्षद, अरुण मचल पार्षद, पंकज गोयल पार्षद, प्रेमचंद सैनी पूर्व पार्षद रविंद्र गुप्ता, अरविंद अरोरा, भारतवींर सैनी, नेपाल सैनी समेत सभी लोग भूमिया का पुल नाला पर पहुंचे। मेयर ने अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरपाल सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता निर्माण अमित शर्मा को मौके पर बुलाकर तत्काल नाले की सफाई और पानी की लाइन ठीक कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इसके बाद ही मामला शांत हो सका।
@Back Home