SP City- कोतवाली का किया मुआयना,
मेरठ। एसपी सिटी आयूष विक्रम सिंह ने मंगलवार को थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, माल खाना के अलावा हवालात भी देखी। इसके अलावा थाना कोतवाली परिसर में खडेÞ लावारिस वाहनों का भी मुआयना किया। उन्होंने बताया कि यह अर्धवार्षिक निरीक्षण था। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेख, मालखाना, हवालात, महिला हेल्पडेस्क, कंप्यूटर कक्ष, बैरिक, मैस आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाए। अपराधी रजिस्टर को मेनटेन करें। सबसे ज्यादा जोर उन्होंने लंबित चल रही विवेचनाओं को पूरा किए जाने पर दिया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के जितने भी हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर हैं उन पर बराबर नजर रखी जाए। इसके अलावा एसपी सिटी ने अपराधियों के वैरिफिकेशन के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लिया जाना चाहिए। जो भी फरियादी हैं उनकी सुनवाई थाने पर ही होनी चाहिए। फरियादियों का वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचना कोई अच्छी बात नहीं है। प्रयास होना चाहिए कि थाना स्तर पर ही सुनवाई हो। आयूष विक्रम सिंह ने दो टूक कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जो केस दर्ज हैं उनमें जो अभियुक्त हैं कोर्ट में मजबूत पैरवी कर उन्हें सजा दिलायी जाए।
@Back Home