सांसद ने किया रामायण अभियान शुरू,
मेरठ/मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने किठौर विधानसभा में घर-घर रामायण अभियान के अंतर्गत दो विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। ग्राम धनोता के लोहिया फार्म हाउस हापुड़ रोड व जिंदल वेल्डिंग प्रतिष्ठान ग्राम लालपुर, सत्कुआ संपर्क मार्ग आयोजन किए गए। सांसद ने कहा, यह राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य रामायण के पवित्र ग्रंथ को हर परिवार तक पहुंचाना है। पूरे देश में इस अभियान के तहत 11 लाख रामायण की प्रतियां वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह न केवल परिवारों को रामायण की शिक्षाओं से जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी भारतीय संस्कृति और मूल्यों से परिचित कराएगा। अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और आत्मीयता देखने को मिल रही है। यह पहल देश को एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक मूल्यों के माध्यम से जोड़ने का प्रयास है। कार्यक्रम में किठौर सांसद प्रतिनिधि रोबिन गुर्जर व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। दोनों स्थानों पर उपस्थित लोगों ने सांसद के इस प्रयास की सराहना की और रामायण ग्रंथ को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रोबिन गुर्जर दीपक गुप्ता मंडल अध्यक्ष मुनेंद्र मावी , जिलापंचायत सदस्य ऋषि त्यागी, रॉबिन गुज्जर, मीडिया कुलदीप तोमर, अशोक पोशवाल, सांसद के प्रवक्ता भाजपा नेता पंड़ित अमित शर्मा आदि कार्यकता उपस्थित रहे।