अपोलो व ट्रांसपोर्ट एसो. की हेल्थ सेमिनार,
मेरठ/मेट्रो प्लाजा स्थित द ग्रैंड एलोरा होटल में बुधवार को इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली के वरिष्ट डॉक्टरों द्वारा मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ चोपड़ा, रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ कपूर और साँस रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा चोपड़ा ने अपने अपने विचार रखे। डॉ सौरभ चोपड़ा ने बताया कि बाल न्यूरोलॉजिस्ट या पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट एक डॉक्टर होता है जो ऐसे बच्चों का इलाज करता है जिन्हें अपने तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएँ होती हैं।
डॉ सौरभ चोपड़ा ने कहा जैसे मिर्गी, न्यूरोमस्कुलर रोग या इसके अलावा, अधिकांश बाल न्यूरोलॉजिस्टों के पास अमेरिकन बोर्ड आॅफ पीडियाट्रिक्स और अमेरिकन बोर्ड आॅफ साइकियाट्री एंड न्यूरोलॉजी से प्रमाणन होता है।
डॉ सौरभ कपूर जो अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ट रीड की हड्डी के विशेषज्ञ है उन्होंने बताया की स्पाइन समस्या काफी लोगों में पाई जा रही है पर स्पाइन की समस्या को नजर अंदाज करना बिल्कुल गलत होगा क्योंकि आजकल स्पाइन की सर्जरी बहुत आम हो चुकी है और जिसके रिजल्ट 100% होते हैं।बस आपको जरूरत है। डॉ आकांक्षा चोपड़ा ने बताया कि वायु प्रदूषण तब होता है जब गैसें, धूल, गंदगी, पराग, कालिख, वायरस, आदि हवा को दूषित करते हैं। जिससे यह अशुद्ध, अस्वास्थ्यकर और विषाक्त होता है। हवा में मौजूद वायु प्रदूषण की मात्रा मनुष्यों, जानवरों, पौधों और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र पर इसके प्रभाव को निर्धारित करती है।
इस दौरान मेरठ गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश विज, हरि गुप्ता, सनी गांधी, वेद गुप्ता, मनीष अरोड़ा, नरेंद्र सिंह निक्कू, राजेश विज, अनुज विज, नितिन विज, अमरजीत पिंकी चिन्योटी और अपोलो हॉस्पिटल से विशाल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
@Back Home