अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट में भंडारा

अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट में भंडारा

अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट में भंडारा, मेरठ के छावनी क्षेत्र मंदिर मार्ग स्थित प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र में पूर्व जिला जज एसके गुप्ता ने अपने जन्म दिन को बेहद अनूठे ढंग से मनाया। एक पूर्व जिला जज होते हुए उन्होंने बताए भीड़ सरीखा तामझाम जुटाने के गरीबों के बीच जन्म दिन मनाने का निर्णय लिया। जिजा जज जैसे सम्मानित पद पर रहने के बाद उनके द्वारा इस प्रकार गरीबों को जन्म दिन की खुशियों में शामिल करना वाकई प्रेरणा दायक व अन्य के लिए भी अनुकरणीय है। सोमवार को अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री बृज भूषण गुप्ता ने बताया कि अन्नपूर्णा मंदिर क्षेत्र के प्रांगण में पूर्व जिला जज श्री एस के गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर पूर्व जिला जज ने गरीबों को भंडारा प्रसाद खिलाया। इस मौके पर  ट्रस्ट के महामंत्री  बृज भूषण गुप्ता  ने मां अन्नपूर्णा एवं संकट मोचन हनुमंत लाल जी का माला और पेंडेंट व दुपट्टा उड़ा कर पूर्व जिला जज एसके गुप्ता का स्वागत किया। इस खुशी के मौके पर पूर्व जिला जज के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना गुप्ता, उनकी बेटी सीजेएम श्रीमती दिशाश्री इलाहाबाद ,सहायक प्रोफेसर सर्वज्ञश्री एवं उनके मित्र गण डॉ डीके जैन दिल्ली टूरिज्म एक्स प्रिंसिपल डॉ आरके अग्रवाल एमडी माइक्रोमैक्स डीएचएस मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस एचएन सक्सेना एक्स डायरेक्ट अकाउंट ऑफिसर इलेक्ट्रिकल सिंह सिविल जज एसके वर्मा एक्स डिविजन मैनेजर संजीव गोयल एडवोकेट सरोज गोयल बबीता गढ़वाल स्नेह लता सक्सेना नरेश मित्तल वंदना आदि मौजूद रहे अन्नपूर्णा ट्रस्ट के सदस्यों ने स्वागत किया। अनके अलावा एसके गुप्ता को जन्म दिन की बधाई देने के लिए नगर के तमाम गणमान्य नागरिक व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसके गुप्ता ने इन सभी का यहां आने के लिए आभार जताया। जन्म दिन के मौके पर जिन लोगों ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया उन्होंने भी पूर्व जिजा जज का आशीष वचन कहे।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *