CCSU में सांसद ने बांटे मोबाइल-टेबलेट

CCSU में सांसद ने बांटे मोबाइल-टेबलेट
Share

CCSU में सांसद ने बांटे मोबाइल-टेबलेट, मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में उत्तर प्रदेश सरकार की टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में हिंदी, गृह विज्ञान, विश्व विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग के बी ए एम एस सी बी एस ई एम कॉम एवं बीकॉम के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किए गए।  मुख्य अतिथि  राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका लाभ सभी पात्र छात्र-छात्राओं को दिलवाया जाएगा। प्रति कुलपति  ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कार्य कर सकते हैं तथा विद्यार्थियों को अधिक निर्भर नहीं पड़ेगा इससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में बहुत सहयोग मिलेगा। इससे पूर्व  सरस्वती वंदना की प्रस्तुति निकुंज कुमार और चंचल ने दी। संचालन डॉक्टर आरती राणा ने किया। संयोजिका प्रोफेसर बिंदु शर्मा रहीं।  कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष कला एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहानी,  विज्ञान प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर आरके सोनी, प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल तथा कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा जी का सहयोग एवं उनकी उपस्थिति रही। जिन्हें स्मार्ट फोन व टेबलेट मिले उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन, राज्यसभा सांसद व प्रदेश सरकार  का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे आगे की पढ़ाई में काफी सहूलियत हो जाएगी। नयी नयी जानकारियां सुगमता से हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र भी उपस्थित रहे।

नोट समाचार प्रकाशित कराने को संपर्क करेंङ-9997539259-शेखर शर्मा

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *