भूसा मंड़ी में गरजी कैंट की जेसीबी,
मेरठ/कैंट के भूसा मंड़ी इलाके में अवैध रूप से बनाए जा रहे विवाह मंडप पर कैंट बोर्ड के ध्वस्तीकरण दस्ते की जेसीबी ने जमकर कहर बरपाया। सीईओ कैंट जाकिर हुसैन के आदेश पर इंजीनियर सेक्शन हेड एई पीयूष गौतम के निर्देशन में व जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे दस्ते विरोध करने वालों की परवाह न करते हुए बंगला 201 शांति फार्म हाउस के समीप मक्की के विवाह मंडप में किए जा रहे अवैध निर्माण को पूरी तरह से जमीदोज कर दिया। कैंट बोर्ड प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे कैंट इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अवैध निर्माणों को लेकर कैंट प्रशासन और भी बड़ी कार्रवाइयां करने जा रहा है। सोमवार को जेई अवधेश यादव ध्वस्तीकरण दस्ता लेकर जब मौके पहुंचे तो वहां अफरातफरी फैल गयी। बोर्ड के स्टाफ ने जाते ही काम को रुकवा दिया। वहां काम कर रही लेबर भाग खड़ी हुई, लेकिन जो लोग अवैध निर्माण करा रहे थे उनके इशारे पर कुछ लोगों ने बोर्ड के स्टाफ को घेर लिया। वहां जमकर बहस व हंगामा हुआ। भीड़ ने कर्मचरियों को घेर लिया। इस बीच जेसीबी मशीन चालक इशारा पाते ही शुरू हो गया। वहां किए गए अवैध निर्माण ध्वस्त करने शुरू कर दिए। साथ गई पुलिस टीम ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया। उसके बाद जबरदस्त तरीके से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। सीईओ ने दो टूक कह दिया कि अवैध निर्माणों पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी। इस कार्रवाई से पूरे कैंट में हड़कंप मच गया है।