देवर ने किया रेप-शौहर ने दिया जहर

देवर ने किया रेप-शौहर ने दिया जहर
Share

देवर ने किया रेप-शौहर ने दिया जहर,

मेरठ। पति से विवाद के चलते मायके में रह रही युवती के भाई ने बहन के शौहर व देवर पर कोर्ट में धोखे से जहरील पदार्थ देने का आरोप लाते एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली के नौगजापीर निवासी एडवोकेट उमरदराज पुत्र आस मोहम्मद ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नवंबर 2019 को उसकी बहन शीवा का निकाह दानिश पुत्र ताहिर निवासी पूर्वा महावीर से हुआ था। आरोप है कि दानिश का भाई शीवा पर बुरी नजर रखता था। जुलाई 2023 को आरोपी ने बदनियती से शीबा को पकड़ लिया मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको बचाया। इस मामले में आरोपी देवर जाहिद पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। शर्मसार करने वाले घटना के बाद शीबा अपने मायके आकर रहने लगी। इस बीच दानिश ने शीबा को ले जाने के लिए दस लाख की मांग की। यह रकम देने में परिजनों से असमर्थता जता दी। दिसंबर 2024 को दानिश फैसले की बात करने लगा। उसने वादा किया कि वह शीबा को साथ रखेगा लेकिन उसको जाहिद पर किया गया मुकदमा वापस लेना होगा। परिजन इसके लिए तैयार हो गए। 3 दिसंबर को दानिश व उसके परिजन शीबा को कोर्ट ले गए। वहां उसको पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। जब शीबा कोर्ट में फाइल पर साइन कर बाहर निकली तो अचानक गिर पड़ी। उसके मुंह से झाग आने लगे। उसको कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ दिया गया था। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गयी। हालांकि अभी तक पुलिस ने लिखा पढ़ी नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि दानिश व तहरीर वापस लेने के लिए धमकियां दे रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *