रेंज में पुलिस की ताबड़-तोड़ कार्रवाई

रेंज में पुलिस की ताबड़-तोड़ कार्रवाई
Share

रेंज में पुलिस की ताबड़-तोड़ कार्रवाई,

मेरठ/डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर रेंज के जनपदों में चलाए जा रहे आॅपरेशन शस्त्र के दौरान बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशें दीं। अभियान के दौरान कई हिस्ट्रीटर बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा गया है।
मेरठ के मवाना में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा व चोरी का माल बेचकर अर्जित किये गये रुपये बरामद। बागपत के थाना बडौत पुलिस ने चैकिंग के दौरान फरार चल रहे एक अभियुक्त को मय तमंचे के गिरफ्तार किया है। हापुड़ की थाना बाबूगढ पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल फोटो/वीडियो से अपराधी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध असलाह भी बरामद किया गया है। थाना पिलखुवा पुलिस ने जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा बरामद किया। इसके अलावा पिलखुवा पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी। बागपत की बडौत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10 हजार के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए। थाना बडौत पुलिस ने आॅपरेशन स्माईल के अन्तर्गत दो अपहृताओं को सकुशल बरामद किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *