वसूली में कोताही पर उड़ाया फ्यूज

वसूली में कोताही पर उड़ाया फ्यूज
Share

वसूली में कोताही पर उड़ाया फ्यूज,

-चीफ धीरज सिन्हा मुख्यालय में अटैच व यदुराम नाथ को थमाई चार्जशीट-
-लखनऊ में हुई बैठक में बिजली के बिलों की वसूली में कोताही पर एमडी की बड़ी कार्रवाई
मेरठ/बिजली के बिलों की रिकबरी में लापरवाही बरतने पर पीवीवीएनएल के दो बडेÞ अफसरों पर एमडी ने बड़ी कार्रवाई कर दी। चीफ धीरज सिन्हा को हटाकर अटैच कर दिया है और यदुनाथम को चार्जशीट थमा दी है। लखनऊ में डिस्कॉम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों पर कार्यवाही यह कार्रवाई की गयी। इस बैठक में प्रदेश भर के अफसरों पर गाज गिरी है।
बताया गया है कि विद्युत बिल की वसूली एवं बिल संशोधन में खराब परफार्मेन्स पर मुख्य अभियन्ता मेरठ-2, आगरा, बांदा, कानपुर-2, तथा अलीगढ़ को चार्जशीट देने तथा मिजार्पुर, बरेली-1 तथा मेरठ-1 के मुख्य अभियन्ताओं को हटाकर डिस्कॉम मुख्यालय से सम्बद्ध करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश के सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशक कामर्शियल एवं तकनीकी की बैठक को सम्बोधित करते हुये उ.प्र. पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहाकि प्रदेश में बेहतर विद्युत आपूर्ति एवं व्यवस्था के लिये यह आवश्यक है कि जितने की बिजली दें उतना बिजली बिल वसूलें। इसके लिये सभी स्तर पर कठिन परीश्रम करने की आवश्यकता है। इसमें लापरवाही बरदास्त नहीं की जा सकती है। अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को सही बिल समय से उपलब्ध कराने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ता को सहूलियत होगी और अपना बिल समय से जमा कर सकेंगे।
कार्यालयों की कार्य संस्कृति में और सुधार हेतु बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जायेगी। इसके लिये सभी डिस्कॉम में व्यवस्था बनायी जा रही है। आज समीक्षा बैठक में इससे सम्बन्धित जानकारी साझा की गयी। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को भी शीघ्र स्थापित किया जाये। डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि मार्च तक यह व्यवस्था सभी जगह प्रारम्भ होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर को सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में प्राथमिकता पर लगाए तथा बिजली चोरी रोकी जाए। शक्ति भवन में सम्पन्न इस बैठक में अध्यक्ष ने गार्मियों में विद्युत आपूर्ति बेहतर रखने की हिदायत दी। बिजनेस प्लान के अन्तर्गत होने वाले विद्युत कार्यों की समीक्षा की गयी। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि कार्य समय से हो यह सुनिश्चित किया जाये। ट्राली-ट्रांसफार्मर लम्बे समय तक स्थापित न रहें। समयबद्ध तरीके से ट्रांसफार्मर बदलना चाहिए। अयोध्या और सीतापुर के मुख्य अभियन्ताओं को ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्ता में बढ़ोत्तरी पर कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार तथा सभी वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशक एवं निगमों के निदेशक गण उपस्थित थे।
लाइन पर काम करते मौत
संविदा कर्मी की खंबे से गिरने पर मौत
जनवाणी संवाददाता, जानी खुर्द :
शुक्रवार की शाम को विश्वकर्मा बिजली घर के बाफर फीडर पर खंबे पर फाल्ट ठीक कर रहे एक संविदा कर्मी की खंबे से गिरने पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शट डाउन के बाद लाइन में करंट दौड़ने के बाद करंट लगने से मौत का आरोप लगाया है। रोहटा रोड निवासी अठाईस वर्षीय अरविंद तोमर पुत्र जगपाल विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन के रूप में काम कर रहे थे। अरविंद पांचली की विश्वकर्मा बिजली घर पर ड्यूटी कर रहे थे। शाम को बाफर फीडर पर कोई फॉल्ट आने पर अरविंद बिजली घर से शट डाउन लेकर खंबे पर काम कर ही रहे थे कि अचानक खंबे से नीचे आ गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना जैसे ही थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह को मिली वह घायल को एंबुलेंस में लेकर सुभारती पहुंचे और ईलाज शुरू कराया। बताया गया हैं कि अरविंद तोमर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और अरविंद की मौत फीडर में शट डाउन होने के बावजूद करंट लगने के बाद खंबे से गिरने से मौत होने का आरोप लगाया।वहीं पुलिस व विभाग घटना की जांच के जुटी हुई है। वहीं समाचार लिखे जाने तक परिजन वो विद्युत विभाग के अधिकारियों में वार्ता चल रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *