मेरठ बुलियन की बैठक

मेरठ बुलियन की बैठक
Share

मेरठ बुलियन की बैठक,

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की आज पहली मीटिंग मंदिर महादेव सर्राफा बाजार में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रवाल एवं संचालन नवनिर्वाचित महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल द्वारा किया गया। बैठक में अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारी को बधाई दी गई। चर्चा करते हुए मेरठ के ज्वैलरी व्यवसाय को आधुनिक स्पर्धा के युग में नवीनतम तकनीक युक्त और सुरक्षित बनाने की बात की गई।
रोजाना बंगाली कारीगरों द्वारा सोना लेकर भागने वाले विषय को बहुत गंभीरता से उठाया गया। उपस्थित सदस्यों ने सोना लेकर भागे बंगाली कारीगरों को पुलिस द्वारा पकड़ कर ना लाने एवं सोने की बरामदगी ना होने पर चिंता व्यक्त की । सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि, जिस तरह से बंगाली कारीगर सोना लेकर भाग रहे हैं, इससे हमारे सर्राफा व्यापार की प्रगति बाधित होती है। रात को हम लोग अपना सोना देने के बाद, चैन की नींद नहीं सो पाते हैं। पुलिस केवल रिपोर्ट लिखकर खाना पूर्ति करती है और भविष्य में उस पर बिना किसी कार्यवाही के फाइनल रिपोर्ट भी लगा देती है। इसके लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी को एवं डी जी पी लॉ एंड ऑर्डर उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखने की बात की गई।
बैठक में ज्वेलरी पार्क का मुद्दा बहुत ही प्रमुखता के साथ उठा। उपस्थित सदस्यों ने महामंत्री जी से पूछा कि ,ज्वेलरी पार्क में क्या चल रहा है। इस पर महामंत्री जी ने एमडीए अधिकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया। वार्ता नहीं होने पर, राज्यसभा सांसद माननीय डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई जी से बात की गई। सांसद जी ने बताया कि, मेरठ विकास प्राधिकरण ने डीपीआर तैयार करने का जिम्मा टेंडर के माध्यम से राइट्स कंपनी को सौंपा है । उन्होंने जो निर्माण लागत है वह अपने डीपीआर में बहुत अधिक लगाई है। जमीन की कीमतें भी अभी व्यवसायिक रेट पर ही मेरठ विकास प्राधिकरण उपलब्ध करा रहा है। ऐसे में चूंकि वहां पर कारीगरों की वर्कशॉप के लिए फैक्ट्री फ्लैट्टेड कंपलेक्स तैयार करने की बात हो रही है तो, महंगी कीमत में वह संभव नहीं हो सकता। इसके लिए डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई जी ने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से वार्ता करने के बाद बताया कि, 25 फरवरी को मेरठ विकास प्राधिकरण में एक त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया जाएगा जिसमें मेरठ विकास प्राधिकरण, राइट्स कंपनी एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन तथा जेम्स एंड ज्वेलरी फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल भाग लेगा और मेरठ के स्वर्ण व्यवसाय के लिए अति आवश्यक ज्वेलरी पार्क को अस्तित्व में लाने एवं भारत के अन्य भागो में तैयार हो रहे फैक्ट्री फ्लैट्टेड कंपलेक्स/ ज्वेलरी पार्क के समान कीमत तय करने का कार्य उक्त मीटिंग में किया जाएगा।
ध्यान रहे कि, मेरठ में सर्राफा व्यवसाय से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को कुल मिलाकर राजस्व के रूप में 300 करोड रुपए की जीएसटी मिलती है। सराफा व्यापार में 3% जीएसटी होने के कारण सर्राफा व्यापार 10,000 करोड रुपए प्रत्येक वित्तीय वर्ष का बनता है, जो कि अब से 2 वर्ष पूर्व था। ऐसे में यह उत्तर प्रदेश एवं भारत का प्रमुख व्यवसाय है। इसको और बेहतर बनाने के लिए तथा रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए ज्वेलरी पार्क/ फैक्ट्री प्लेटेड कांपलेक्स का होना अति आवश्यक है। सदस्यों द्वारा वेदव्यास पुरी में फैक्ट्री फ्लैट्टेड कंपलेक्स के नजदीक ही एक अन्य भूखंड पर केवल ज्वेलर्स के लिए अति आधुनिक एक बड़ा कॉम्प्लेक्स ( मॉल) बनाने की मांग भी उठाई गई। जिसे अध्यक्ष जी ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष जनप्रतिनिधियों के माध्यम से रखने की बात कही।

बैठक में विद्युत विभाग द्वारा सराफा बाजार में बिजली के तार बदलने के दौरान सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगे हुए आईपी कैमरे के कीमती तार को काटकर खुर्द बुर्द करने के संदर्भ में निंदा प्रस्ताव पास किया गया तथा एमडी पीवीएनएल को शिकायती पत्र लिखने की बात भी कही गई।

सभा में संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग उपाध्यक्ष शम्मी सपरा, संदीप अग्रवाल, मंत्री अनिल शारदा , नरेश महेश्वरी ,विपिन अग्रवाल, कोमल वर्मा सदस्यगण विजय गोयल, अंकित सिंघल, राज किशोर रस्तोगी जी, अक्षत जैन, दीपक जौहरी, अमित अग्रवाल, दीपक कंसल, हंस कुमार जैन, हर्ष जैन मितेश जैन, मुकेश जैन, अनिल रतीराम, आलोक गुप्ता जी, रमेश चंद्र राठी, अनिल रस्तोगी, आशीष कौशिक, नितिन जैन आदि उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *