शिकायत पर क्लीनिक सील,
शिकायत पर अपंजीकृत चिकित्सक का क्लीनिक सील
-क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी ने की कार्यवाही
गाजियाबाद। राकेश मार्ग के नेहरू नगर तृतीय में के ब्लॉक में संचालित एक अपंजीकृत क्लिनिक को मंगलवार को सील कर दिया गया है। यह कार्यवाही क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के बाद की है। इस कार्यवाही ने क्षेत्र में संचालित अन्य अपंजीकृत चिकित्सकों में हड़कम्प मच गया है।
जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर स्थित के ब्लॉक में मेहता क्लीनिक नाम से एक अपंजीकृत क्लीनिक पिछले काफी समय से संचालित था। डॉ एन कुमार नामक व्यक्ति के नाम से यह अपंजीकृत क्लीनिक चल रहा था। इस अवैध क्लीनिक की शिकायत किसी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जिसका संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इस क्लीनिक को चला रहे चिकित्सक से पंजीकरण सम्बंधित दस्तावेज और डिग्री मांगी थी। जिसके बाद सम्बंधित चिकित्सक ने शहर में मौजूद न होने का हवाला देते हुए स्वास्थ्य विभाग से दस्तावेज जमा करने के लिए समय मांगा था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपंजीकृत चिकित्सक के निवेदन को अस्वीकार कर दिया। मंगलवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राणा ने मेहता क्लीनिक पर सील लगा दी है।