सेंट्रल मार्केट में बवाल-पीएसी के जवान का फोडा सिर

सेंट्रल मार्केट में बवाल-पीएसी के जवान का फोडा सिर
Share

सेंट्रल मार्केट में बवाल-पीएसी के जवान का फोडा सिर,
भाई व साथ आयी लड़कियों को भी जमकर पीटा
एलडी रॉडो में आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने थे आए
मेरठ/ नौचंदी थाना क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट में एक बर्थडे पार्टी में आए पीएसी के जवान की जमकर पिटाई कर दी गई। उसका सिर फोड़ दिया। उसके साथ आयी लड़कियों को भी पीटा गया। पीएसी के जवान की पिटाई की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मारपीट में घायल पीएसी के जवान आयूष ढाका को पुलिस वाले जिला अस्पताल ले गए। मारपीट करने वालों ने उसका सिर फाड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पीएसी के छटी बटालियन सिपाही आयूष ढाका पुत्र संजय ढाका निवासी रूड़की रोड मोदीपुरम अपने भाई अर्थ के साथ वैगनार कार से सैंट्रल मार्केट स्थित एलडी रॉडो में आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे। उनके साथ कुछ लड़कियां भी आयी बतायी गयी हैं। बताया गया है कि बर्थ डे पार्टी में कुछ दबंग प्रवृत्ति के बताए जा रहे कुछ हट्टे कट्टे युवक भी मौजूद थे। पार्टी में किसी युवती को लेकर वहां कुछ कहासुनी व मारपीट हो गयी। इसके बाद बर्थ डे पार्टी को बीच में ही छोड़कर आयुष ढाका और उसका भाई अर्थ नीचे उतर आए और अपनी कार में आकर बैठ गए। वो शायद उनके साथ आए अन्य लोगों का इंतजार कर रहे थे। बताया जाता है कि उसी दौरान बर्थ डे पार्टी से नीचे उतर कर कुछ युवक आ गए। उन्होंने वैगनार को चारों ओर से घेर लिया। पहले तो गाड़ी तोड़ी उसके बाद पीएसी के जवान और उसके भाई अर्थ की जमकर पिटाई की। मारपीट होते देखकर वहां हंगामा मच गया। मारपीट करने वालों ने आयुष ढाका का सिर फोड़ दिया। जब वहां भीड़ जमा होने लगी तो मारपीट करने वाले वहां से गाली गलौच करते हुए भागने लगे। जाते-जाते उन्होंने आयुष ढाका के साथ आयीं युवतियों को भी कई चांटे मारे। पीएसी के जवान की पिटाई की सूचना पुलिस को लगी तो आनन फानन में नौचंदी पुलिस पहुुंच गयी। घायल आयूष ढाका को लेकर पुलिस वाले जिला अस्पताल पहुंचे। उसकी डाक्टरी करायी। सीओ सिविल लाइन ने बताया कि घायल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सीसीटीवी फुूटेज कब्जे में
जहां पर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था पुलिस ने उस जगह की तथा आसपास की दुकानों की जहां मारपीट की यह घटना हुई है वहां की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी। कुछ आरोपियों की पहचान हो गयी है। उनकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *