मंत्री ने बजट की गिनाई खूबियां

मंत्री ने बजट की गिनाई खूबियां
Share

मंत्री ने बजट की गिनाई खूबियां,

मेरठ/आने वाले कुछ सालों में भारत विश्व की तीसरी महाशक्ति होगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने माल रोड स्थित एक सभागार में प्रेस से वार्ता के दौरान की। उन्होंने कहाकि इसका प्रमाण केंद्रीय बजट है। दरअसल केंद्रीय मंत्री बजट की खूबियां गिना रहे थे। इस मौके पर सांसद अरुण वशिष्ठ, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री विकास अग्रवाल, संगठन के जिलध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पंड़ित अमित शर्मा, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी क्षेत्रीय मंत्री विकास अग्रवाल, मनिंदर पाल, महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, संगोष्ठी के महानगर संयोजक अंकित सिंघल, जिÞला संयोजक विनोद चौधरी, भंवर सिंह भी आदि उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए बजट में 12 लाख तक की आय वाले वेतनभोगी करदाताओं को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा, जो 75,000 रुपये की मानक कटौती के कारण 12.75 लाख रुपये हो जाएगी। आयकर स्लैब की दरों में भी बदलाव किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत दी गई है, खास तौर पर ब्याज से होने वाली आय पर टीडीएस सीमा को मौजूदा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। बजट में कमजोर किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन का दायरा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। इससे 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों, और डेयरी से जुड़े लोगों को लाभ होगा। पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत कम उपज वाले 100 जिलों पर सरकार की नजर रहेगी। पांच नए आईआईटी में बीटेक की 6,500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए अगले पांच साल में 75 हजार नई एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटें जोड़ी जाएंगी। 5 लाख महिलाओं को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा। महिलाओं और बच्चों के लिए आंगनवाड़ी पोषण 2.0 योजना में उचित राशि की घोषणा की गई है। एक करोड़ श्रमिकों को पांच लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
सांसद अरुण गोविल कहिन..
विपक्ष में तृणमूल कांग्रेस एक साथी बोल रहे थे के ये बजट रामायण के सोने के हिरन की तरह है, बल्कि मै ये उन्हें बताना चाहता हु के बजट सोने का हिरन नहीं बल्कि ये वो तीर है जो उस सोने के हिरन को मारेगा जो कि महंगाई, और इस देश की परेशानियां हैं। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल हुए।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *