AIMRA का रक्तदान शिविर

Share

AIMRA का रक्तदान शिविर, आज ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन द्वारा भावेश सोलंकी  की याद में AIMRA का पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  मेरठ टेलीकॉम एसोसिएशन के अध्यक्ष राजवीर सिंह व उनकी टीम द्वारा IMA ब्लड बैंक बच्चा पार्क स्थित मूलचंद शरबती देवी हॉस्पिटल के बराबर में रक्तदान शिविर का संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता नगर सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट द्वारा शिविर का रिबन काटकर आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शिविर में व्यापारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया और लगभग 40 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया मुख्य रूप से उपस्थित संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह करनैल, मंत्री मनीष शर्मा, राकेश लोहिया, अपार मेहरा, मीडिया प्रभारी मंत्री अमित बंसल, सुनील वर्मा आदि  मुख्य सहयोगी IMA ब्लड बैंक के प्रभारी अनिल नोसरान,  वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कालेनदर शर्मा, समाजसेवी ठाकुर प्रतीश सिंह रहे।

रक्तदान कर बने सोसाइटी के हीरो: डा. नौसरान

इस मौके पर वरिष्ठ पैथालाजिस्ट व आईएमए के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान ने कहा कि रक्तदान महादान है। जो लोग रक्तदान कर रहे हैं उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि वो इंसानियत की कितनी बड़ी सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरा अंदाजा लगाए कि सड़क हादसे में कोई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसको तत्काल खून की जरूरत है और खून नहीं मिल रहा है। ब्लेड बैंक से भी कई बार इंतजाम नहीं हो पाता है, ऐसे में यदि आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा लेता है तो कितने बड़े पुण्य का वह कार्य है।जिस शख्स को आपके द्वारा दान किया गया रक्त चढाया जा रहा है जिससे उसकी जिंदगी बच रही है, उसके परिजनों से पूछकर देखिए आप उनके लिए क्या हैं। इसलिए जहां भी मौका मिले रक्त दान करते रहिए, लोगों की जिंदगी बचाते रहिए। दुनिया में जिंदगी बचाने से बढकर कोई दूसरा पुण्य का काम नहीं है। डा. नौसरान ने कहा कि रक्तदान कर रक्तवीर बनिये और समाज के हीरो कहलाइऐ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *