सुंदर छावनी को पलीता

सुंदर छावनी को पलीता
Share

सुंदर छावनी को पलीता, मेरठ कैंट स्वच्छ कैंट सुंदर कैंट-मेरा कैंट स्वच्छ कैंट सुंदर कैंट। पूरे कैंट में जगह-जगह ऐसे स्लोगन नजर जा जाएंगे, लेकिन जिनकी जिम्मेदारी कैंट को स्वच्छ व सुंदर बनाने की है, लगता है कि इन्हें जंग लग गया है। कैंट के कई इलाकों की हालत बद से बदत्तर है। इनमें ही शुमार है छावनी के बेहद व्यस्त इलाकों में शुमार लालकुर्ती पैठ एरिया। लालकुर्ती पैठ एरिया छावनी क्षेत्र का सबसे ज्यादा व्यस्त व्यवसायिक इलाका है। यहां छोटे-बड़े और मझोले तमाम प्रकार के दुकानदार हैं। मेरठ ही नहीं आसपास के इलाकों से भी यहां लोग खरीदारी को पहुंचते हैं, लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक हुई झमाझम बारिश ने लालकुर्ती इलाके का हुलिया बिगाड कर रख दिया। जहां सड़क होनी चाहिए थी, वहां गडढे हैं। उनमें बारिश का पानी भरा है। इस पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। शुक्रवार की सुबह जब कारोबारी लालकुर्ती बाजार मेंं पहुंचे तो उन्हें दुकान खोलने से पहले हाथ में झाडू उठा ली ओर लगे सफाई करने। पूरे बाजार का कुछ ऐसा ही आलम था। जिधर देखों कारोबारियों को सफाई अभियान कैंट बोर्ड को उलाहना देता नजर आया।

सीईओ से कराएंगे अवगत:बीना वाधवा

कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने इस मामले में सीईओ कैंट से अवगत कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि हालात खराब हैं, सेनिटेशन सेक्शन को बारिश में अधिक ध्यान देना होगा। खासतौर से लालकुर्ती सरीखे इलाकों में। आम आदमी को कोई असुविधा न हो यह कैंट बोर्ड प्रशासन का पहला दायित्व है। लालकुर्ती का इलाके में जहां सड़क क्षतिग्रस्त हैं उसकी तत्काल मरम्मत करायी जानी जरूरी है। केवल लालकुर्ती ही पूरे कैंट में जहां-जहां इस प्रकार की समस्या है वहां वहां काम कराया जाए। बारिश के मौसम में हालात अधिक खराब हो जाते हैं। बीना वाधवा ने यह भी बताया कि पूरे कैंट क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से बात कर एक रिपोर्ट सीईओ कैंट को सौंपेगी। साथ ही समस्याओं के निदार कराया जाए, इस प्रकार की कार्ययोजना भी तैयार करायी जाएगी। लोगों की सुविधा उनके लिए प्रथम है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *