राजद का एसडीएम को ज्ञापन

राजद का एसडीएम को ज्ञापन
Share

राजद का एसडीएम को ज्ञापन, उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के मवाना तहसील पर पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मुकद्दस मोहर्रम महा को देखते हुए उपजिलाधिकारी मवाना की गैरमौजूदगी में तहसीलदार मवाना व पुलिस क्षेत्राधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में विद्युत पानी एवं पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है राजद के प्रदेश महासचिव यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मवाना तहसील में उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे वहां पर एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार आकांक्षा जोशी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मोहरर्म केा माह रविवार से शुरू हो रहा है। मोहर्रम के माह में मुस्लिम भाई विशेष मजलिस एवं जूलूस का आदि का आयोजन करते है। जिसके तहत मवाना तहसील के मवाना नगर, किठौर, परिक्षितगढ, बहसूमा, हस्तिनापुर, शाहजहांपुर, बातनौर, रामराज आदि नगर एवं कस्बों में इमामगाह, इमामबाडों आदि में रात्रि आठ बजे से मजलिसे शुरू होकर देर रात्रि तक चलती रहती है। ज्ञापन में कहा गया कि आयोजन के दौरान उपरोक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था एवं विधुत की व्यवस्था का व्यापक इंतजाम होना चाहिए। पुलिस का गश्त रात्रि में इमामबाडों के आसपास में अवश्य होना चाहिए। जिससे कोई शरारती तत्व गडबडी ना कर सके। जिस पर अधिकारियों ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है ज्ञापन देने वालों में युसूफ कुरैशी, राजेन्द्र प्रसाद जाटव, नईम राणा, नवेद आलम, उजाड़ सिंह, भोला जैदी, मुखिया कासिम आदि बड़ी संख्या में हिन्दू भी शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *