कब तक तक होगा अन्याय

अब तक तक होगा अन्याय
Share

कब तक तक होगा अन्याय, यह सवाल लोकसभा अध्यक्ष से पूछा गया है। कर्मचारी नेता भारत सिंह आजाद ने पत्र भेजकर पूछा है कि  “वर्क सॉल्यूशन फर्म “के संचालक मंयक चौधरी के द्वारा छावनी परिषद मेरठ के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के  वेतन से अवैध कटौती कर लाखों की लूट की जा रही है। विराेध पर झूठे मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं। छावनी परिषद मेरठ के प्रशासनिक अधिकारी भी इस समय असहाय से प्रतीत हो रहे हैं । अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ एवं छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन के द्वारा ठेकेदार द्वारा की जा रही कटौती के खिलाफ कार्यालय के समक्ष दिए गए आंदोलन के दौरान पीड़ित कर्मचारियों द्वारा व्यक्त की गई। 2021 में आउट सोर्स का ठेका वर्कफोर्ससॉल्यूशन को दिया था। फर्म के संचालक मयंक चौधरी ने पहले वेतन में वायदा रुपए से 4000 तक की अवैध कटौती कर्मचारी वेतन से ली गई थी ।इसका विरोध करने पर 4 माह तक कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया। 4 महीने बाद 1 महीने का वेतन दिया गया है उसमें भी उसने  कर्मचारियों के वेतन से पूर्व की भांति कटौती कर ली। इससे आक्रोशित दोनों संगठनों ने संयुक्त रुप से छावनी परिषद मेरठ कार्यालय के समक्ष धरना दिया सभी कर्मचारी इस धरने में शामिल रहे धरना स्थल की अध्यक्षता धरना स्थल पर हुई सभा की। अध्यक्षता सफाई मजदूर कांग्रेस कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चौहान ने की गई तथा संचालन  अध्यक्ष भारत सिंह आजाद द्वारा किया गया ।इस अवसर पर छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत द्वारा सभी कर्मचारियों से आह्वान किया गया की शांति पूर्वक चल रहे इस आंदोलन में अपनी भागीदारी करें और निश्चित रूप से आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा धरना स्थल पर सफाई मजदूर कांग्रेस के शाखा महामंत्री राजू पेंटर छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन यूनियन के महामंत्री दुर्गादास कनौजिया ,सोनू वेद, रंजीत टांक ,विकास गहलोत, कैलाश चंद गहलोत , श्याम लाल , अंकुश, दुर्गेश ,साहिल , अशर्फी ,सुंदरलाल ,सोम प्रकाश ,सोहनलाल, संदीप ,सचिन ,वीरेंद्र प्रताप ,मोहनलाल सौरव ,अभय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *