सौरभ सुमन की प्रोग्राम मैनेजर से छेड़खानी,
मेरठ/ शहर के नामी कवि की प्रोग्राम मैनेजर से वीआईपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सरेआम छेड़खानी की गयी। स्कूटी सवार शोहदों ने आटो से जा रही प्रोग्राम मैनेजर कार दूर तक पीछा किया। स्कूटी पर चलते हुए उसको पोर्न वीडियो दिखाई। शोहदों की इस शर्मसार करने वाली हरकत से प्रोग्राम मैनेजर बुरी तरह घबरा गयी। वह असहाय होकर फूट-फूटकर रोने लगी। लेकिन इस दौरान उसने हिम्मत दिखाते हुए शोहदों की स्कूुटी का नंबर नोट कर लिया। घटना आयुक्त आवास से चंद कदम की दूरी पर साकेत चौराहे की है जहां एक शोहदा अचानक आॅटो से जा रही प्रोग्राम मैनेजर युवती को पोर्न वीडियो दिखाने लगा। स्कूटी सवार ने आॅटो का पीछा करना शुरू किया। आरोपी ने न केवल युवती पर अश्लील टिप्पणियां कीं, बल्कि अपने मोबाइल में पोर्न वीडियो चला दी और आटो से जा रही युवती से कहा कि पोर्न वीडियो देखे। पीड़ित युवती इतनी डर गई कि वह रोने लगी। हालांकि, उसने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी की स्कूटी का पिछला नंबर नोट कर लिया। स्कूटी के आगे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। युवती ने इस घटना की जानकारी अपने बॉस को दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टकर कार्रवाई की मांग की। प्रोग्राम मैनेजर देश के नामी कवि सौरभ जैन सुमन के लिए काम करती है। उनकी वह प्रोग्राम मैनेजर है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर शोहदे की तलाश शुरू कर दी है। जहां यह घटना हुई है, वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाश की जा रही है।