SSP से मिली फरियादियों को राहत

Share

SSP से मिली फरियादियों को राहत, शनिवार 13 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण से जो भी फरियादी मिला, उसे राहत नसीब हुई। तमाम फरियादियों ने एसएसपी की दरियादिली और तत्काल ही मौके पर समस्या के समाधान और काम करने के तरीके की तारीफ की। सभी उनके काम करने के तरीके के कायल हो गए।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा थाना भावनपुर परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । एसएसपी  द्वारा थाना समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं शिकायतों का समयबद्ध एवं वास्तविक त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने बीच एसएसपी को पाकर जितने भी फरियादी थाना भावनपुर पहुंचे थे वो बेहद खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि यह एक सुखद संयोग है उनके लिए, कि एसएसपी सरीखे जनपद के सबसे बड‍़े पुलिस महकमे के अफसर उनके लिए मौजूद हैं। उनकी एक-एक बात को समस्या को ध्यान से सुना गया। लोगों ने बताया कि एसएसपी ने केवल समस्या ही नहीं सुनी बल्कि जमीनी स्तर पर कार्रवाई करते हुए उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण ही किया। एसएसपी के आगमन का असर जब जनपद भर के पुलिस स्टाफ पर साफ देखा जा सकता है।  इसके उपरांत एसएसपी  द्वारा थाना कार्यालय, बैरिक, मैस, मालखाने, हवालात आदि का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा थाना मेडिकल का भ्रमण किया गया, जिसमे थाना कार्यालय, बैरिक, मैस, मालखाना, हवालात का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर लम्बित मामलो के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । उन्होंने जोर देकर कहा कि फरियादियों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। छोटी से छोटी घटना पर थानेदार मौके पर पहुंचें, इससे दो बातें होंगी लोगों का भरोसा बढ़ेगा और जो लोग घटना को लेकर माहौल खराब करना चाहते हैं उनके मनसूबे पूरे नहीं होंगे। समझ जाएंगे  कि मेरठ पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण व पुलिस कर्मियों के लिए राहत भरी खबर यह कि एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के मैस को भी देखा।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *