लूट व मारपीट मामले में जांच

लूट व मारपीट मामले में जांच
Share

लूट व मारपीट मामले में जांच, फीस लूट मारपीट मामले की जांच शुरू दी गयी है। इसको लेकर थाना लाल कुर्ती पुलिस स्कूल भी पहुंची। पूरा मामला  मेरठ के  एसएसडी इंटर कालेज से जुड़ा है। जहां  सीट पर बैठने को लेकर छात्रों में इतना विवाद हुआ कि आपस में भारी मारपीट हो गई। इतना नहीं छात्रों ने मिलकर एक छात्र से 5हजार रुपए भी लूट लिए। सड़क पर उसे गिरा गिराकर पीटा। देर रात पीड़ित छात्र के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।  11वीं कक्षा के छात्रों में सीट पर बैठने को लेकर जमकर विवाद हुआ। पहले क्लास में स्टूडेंट सीट पर बैठने को लड़े। फिर सड़क पर गिराकर पीटा इतना ही नहीं छात्र से 5हजार रुपए भी लूट लिए। पीड़ित छात्र ने देर रात लालकुर्ती थाना में 4 नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ कुल 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। अम्हेड़ा के शिवलोक कालोनी का रहने वाला आदित्य पुत्र स्व. अरुण कुमार एसएसडी लालकुर्ती में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। आदित्य ने पुलिस को बताया कि सोमवार को क्लास में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। स्कूल की छुट्‌टी के बाद करीब ढाई बजे जब वो स्कूल से बाहर आया तो उसकी कालोनी के 4 लड़कों ने कुछ बाहरी लड़कों के साथ मिलकर उसे खूब पीटा। इन लड़कों ने आदित्य को सड़क पर गिराकर बेल्ट और डंडों से पीटा। आदित्य ने पुलिस को बताया कि इन लड़कों ने उसे जान से मारने के लिए गला भी दबाया। पहले आसपास के लोग तमाशा देखते रहे। लेकिन जब इन लड़कों ने उसका गला दबाया तो आसपास के लोग भी बचाने पहुंचे और आदित्य को उनके चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद वो लड़के आदित्य को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह भी कहा आज तो तू बच गया अब नहीं बचेगा। हम तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि उसकी जेब में 5हजार रुपए थे। वो पैसे भी इन लड़कों ने पीटते वक्त लूट लिए। पीड़ित छात्र ने बताया कि ये पैसे वो स्कूल में अपनी और अपने छोटे भाई की फीस भरने के लिए ले गया था। सोमवार को छोटा भाई स्कूल नहीं गया था। इसलिए वो ही दोनों की फीस लेकर स्कूल गया था।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *