नगर निगम में भेजे नोटिस,
बगैर अनुमति दुकानों में निर्माण पर थमाए नोटिस
सहायक नगरायुक्त के आदेश पर शारदा रोड के 18 किराएदारों पर कार्रवाई की तैयारी
मेरठ /नगर निगम प्रशासन की अनुमति के बगैर शारदा रोड स्थित निगम की 18 टीन शेड के किराएदारों को सहायक नगरायुक्त के आदेश पर निगम के किराया प्रभारी ने नोटिस भेज दिए हैं। आरोप है कि इन 18 किराएदारों निगम प्रशासन की अनुमति के बगैर दुकानों की छत ऊंची की और बीच की दीवार हटाकर दुकान को मूल स्वरूप ही बदल दिया। निगम प्रशासन का कहना है कि कि किराएदारों के साथ जो एग्रीमेंट है उसमे यह साफ लिखा है कि दुकानों के मूलस्वरूप से किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जाएगी। इसके अलावा निगम प्रशासन की अनुमति के बगैर किसी प्रकार कार्य इन दुकानों में नहीं कराया जाएगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि जिन दुकानों को बेहद कम किराए पर निगम प्रशासन से लिया गया है वो सोना उगल रही हैं। नियमानुसार होना यह चाहिए था कि पहले निगम प्रशासन से आवेदन करते। उनके आवेदन पर किराया प्रभारी की रिपोर्ट मंगााकर निगम प्रशासन निर्णय लेता तब कहीं जाकर इन दुकानों में कोई कार्य कराया जा सकता था। लेकिन बताया जाता है कि ऐसा इसलिए नहीं किया गया कि कहीं निगम प्रशासन इन दुकानों का किराया ना बढ़ा दे। लेकिन माना जा रहा है कि नोटिस भेजने के बाद अब निगम प्रशासन इन दुकानों पर कार्रवाई के अलावा किराया भी बढ़ाने जा रहा है। नोटिसों के बाद सभी किराएदार सांसत में हैं। नोटिस रूपेश गोयल, कृष्णावती, सरदारी लाल, राजरानी, रामप्यारा, दीपांशू, रेनू बाला, शशि बाला, संजीव कुमार, नीलम अरोरा, गगन अरोरा, शफीक, धर्मपाल आहूजा, दीपचंद, अब्दुल कय्यूम व सलभ कुमार जैन को भेजे गए हैं।