स्कूल में छात्रा से बेड टच

स्कूल में छात्रा से बेड टच
Share

स्कूल में छात्रा से बेड टच,

मेरठ/ अब तो स्कूलों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ संचालक ने शर्मसार करने वाले हरकत की। छात्रा को बेड टच किया गया। जब उसने विरोध किया उसके हाथ जबरन पकड़ लिए। हरकत का जब विरोध किया तो धमकाया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को मुंह बंद रखने के लिए भी धमकाया। छात्रा किसी प्रकार अपनी आबरू बचाकर क्लास तक पहुंची। उसने पहले अपने फ्रैंडस और फिर स्टाफ को मामले की जानकारी दी। आरोप है कि मामले की जानकारी के बाद भी बजाए छात्रा की मदद करने के उल्टे पूरा स्टाफ छात्रा को ही चुप कराने में जुट गया। बताया गया है कि कक्षा 9वीं की यह छात्रा सोमवार सुबह सात बजे पहुंची। बताया गया कि उस वक्त स्कूल संचालक/मालिक वहीं पर मौजूद था। आरोप है कि वह छात्रा को स्कूल कैंपस में ले गया। उसने बेड टच किया। छात्रा ने कभी सोचा नहीं था कि सर उसके साथ इस प्रकार की हरकत करेंगे। बह बुरी तरह घबरा गयी। रुंआसी हो गयी। हिम्मत कर उसने संचालक की हरकतों को विरोध का प्रयास किया तो उसके हाथ पकड़ लिए गए। बेड टच किया। छात्रा किसी प्रकार छूटकर वहां से भाग कर क्लास में पहुंची। वह बुरी तरह घबरायी हुई थी। उसके क्लासरूम साथियों ने पूछा तो उसने पूरी बात बता दी। यह बात स्टाफ व टीचरों से होते हुए प्रिंसिपल पूनम रानी तक पहुंच गयी। छात्रा का आरोप है कि उसने स्टॉफ से मोबाइल फोन मांगा ताकि अपने परिवार वालों को मामले की जानकारी दे सके, लेकिन बजाए छात्रा की मदद के लिए उसको मोबाइल देने के पूर स्टॉफ व टीचर छात्रों को मुंह बंद रखने के लिए डराती धमकाती रहीं। लेकिन फिर भी यह बात छात्रा के परिजनो तक पहुंच गयी। छात्रा के पिता स्कूल पहुंच गए। बाद में उन्होंने आरोपी संचालक के खिलाफ थाना परतापुर पहुंचकर तहरीर दी। घटना को लेकर खूब हंगामा हुआ। इस संबंध में एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *