गद्दू की तलाश-अज्जू की कुर्की की तैयारी,
मेरठ/ सदर बाजार थाना क्षेत्र के सोतीगंज के शातिर वाहन चोर कबाड़ी अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू के खिलाफ दिल्ली साकेत कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने कुर्की की तैयारी कर ली है। उसके मकान पर 80 की कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। अज्जू पुत्र महबूब के मकान पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची और नोटिस चस्पा किया। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से सोतीगंज वाहन चोर कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। अज्जू के करीरियों में शुमार किए जाने वाले गद्दू और राहुल काला सरीखे कई कबाड़ियों को साकेत कोर्ट के नोटिस को खतरे की घंटी माना जा रहा है। सूत्रों ने जानकारी दी कि अज्जू के मकान पर 80 की कार्रवाई का नोटिस चस्पा करने वाली पुलिस उसके खिलाफ 82/83 की कार्रवाई एक साथ भी अमल में ला सकती है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि अज्जू के मकान पर 80 की कार्रवाई का नोटिस चस्पा होने के बाद सोतीगंज के बाकि कबाड़ी जिनमें से कई जमानत पर बाहर हैं वो या तो सोतीगंज छोड़ चुके हैं या अंडरग्राउंड हो गए हैं।
कई राज्यों की पुलिस को तलाश
चोरी के वाहनों के धंधे के लिए बदनमा सोतीगंज के अज्जू सरीखे कई ऐसे कबाड़ी हैं जिनकी कई राज्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारों की मानें भले ही सोतीगंज का कबाड़ी मार्केट बंद करा दिया गया हो, लेकिन चोरी की गाड़ियों के धंधे में बदनाम कई कबाड़ी अभी भी ठिकाना बदलकर धंधा जिंदा रखे हुए हैं। इन कबाड़ियों की तलाश में इस माह में करीब दर्जन भर मर्तबा दिल्ली, नोएड व हरियाणा पुलिस दबिश दे चुकी है। पिछले दिनों सोतीगंज में अज्जू के अलावा सदर के कच्चा दगड़ा में गद्दू की तलाश में भी पुलिस ने दबिशें दी थीं। अज्जू के ठिकाने पर पहुंची पुलिस को परिवार वालों के विरोध का सामना करना पड़ा था। एक दिन दबिश के बाद दूसरे दिन भी अज्जू की तलाश में तब पुलिस पहुंची थी। कार्रवाई का विरोध करने के आरोप में उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया था, लेकिन वहां हालात मुनासिब ना होने के चलते दबिश को पहुंचे पुलिस वाले उसकी पत्नी को साथ नहीं ले जा सके, जबकि गद्दू के मकान पर किसी प्रकार के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा था। सोतीगंज के वाहन चोर कबाड़ियों की तलाश में बाहर से आने वाली पुलिस के निशाने पर सोतीगंज के अलावा जलीकोठी का पटेल नगर से सटा इलाका भी होता है।
पुलिस की सख्ती के बाद दुकानें बंद
पिछले दिनों सोतीगंज में कुछ दुकानें खोल ली गयी थीं। ये वो दुकानें हैं जो पूर्व में तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी के कार्यकाल में पुलिस ने बंद करा दी थीं। इनमें से बीस ऐसे कबाड़ी बताए जाते हैं जिनका तर्क है कि उनके खिलाफ आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। न किसी मामले में वांछित हैं, फिर उनकी दुकानें क्यों बंद करा दी गयीं। ऐसे करीब बीस कबाड़ियों में से छह ने दुकानें खोल ली थीं। इन सभी दुकानों को थाना सदर बाजार पुलिस ने बंद करा दिया। जिनकी दुकानें बंद करायी गयी हैं वो कोई ऐसा आदेश नहीं दिखा सके जिसके आधार पर कहा जा सके कि जो दुकान खोली गयी है वह सही है। यह भी जानकारी दी है कि कुछ कबाड़ी दुकानें खुलवाने के लिए भाजपा के बडे नेताओं टच में हैं।
पुलिस की दबिशें
सोतीगंज के वाहन चोर कबाड़ी अज्जू व गद्दू के खिलाफ पुलिस कार्रवाइयों की बात करें तो 13 फरवरी 2022 को कई थानों की पुलिस की अज्जू व गद्दू की तलाश में दबिश दी गयी। 7 अप्रैल 2022 को कई थानों की पुलिस दबिश को सोतीगंज पहुंची। 27 मई 2022 को भी सोतीगंज में इन दोनों शातिर कबाड़ियों की तलाश में दबिश दी गयीं। 19 मई 2022 को भी पुलिस ने गिरफ्तारी को दबिश दी, लेकिन 15 सितंबर 2023 को दी गयी दबिश में पुलिस ने गद्दू को अरेस्ट कर लिया था। हालांकि इन दिनों वे जेल से सीखचों से बाहर है।