शारदा व नीरज मित्तल का भंडारा

शारदा व नीरज मित्तल का भंडारा
Share

शारदा व नीरज मित्तल का भंडारा, सड़क शास्त्री नगर खोखा व्यपार संघ मेरठ द्वारा भोलेश्वर मन्दिर पर गंगा – दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित भण्डारे में मुख्यातिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने भण्डारे में हलवा- पूड़ी का प्रसाद बाट कर सुभारंभ किया।  विनीत शारदा ने कहा आज माँ गंगा का धरती पर अवतरण दिवस हे ओर माँ गंगा जीवन दायिनी मोक्ष प्रदायनी हे श्री शारदा ने कहाँ बड़े सोभाग्य का विषय हे की हमने भारत माँ की धरती पर जन्म लिया ओर माँ गंगा का स्वरूप के दर्शन करने का लाभ मिला देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन को अपने जीवन में उतार कर हम सबको माँ गंगा की स्वक्षता का ध्यान रखना चाहिये। इस अवसर पर भाजपा आपदा राहत विभाग के क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया एवं भाजपा व्यापारी नेता उमेश शारदा भण्डारे के आयोजक पण्डित सुनहरी सिंह पान वालों ने मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनीत शारदा एवं आलोक सिसोदिया का स्वागत किया , हज़ारों की संख्या में हलवा ,पूड़ी व आलू एवं पैठे की सब्ज़ी का प्रशाद ग्रहण कराया। विनीत शारदा ने कहा कि यह आयोजन बहुत ही सुंदर रहा। जेठ के दहशरा की हिन्दू धर्मशास्त्राें में बहुत महिमा बतायी गयी है। इस दिन दान पुण्य का बहुत महत्व होता है। सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। यह बहुत ही अद्भुत होता है।

नीरज मित्तल ने बांटा शरवत

निर्जला एकादशी एवं गंगा जेठ दशहरा के उपलक्ष में कंकर खेड़ा स्थित पायल शोरूम पर मीठे शर्बत का वितरण किया गया। संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल ने बताया की आज ही के दिन पूर्वकाल में माँ गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था। भारत में जेठ का दशहरा पर सर्वाधिक गर्मी रहती है। जिस पर जल व शरबत वितरण का धार्मिक महत्व के साथ साथ गर्मी में ज़रूरी भी ह। इस अवसर पर संजय त्रिपाठी, गणेश अग्रवाल, पार्षद राजेश खन्ना, निशांक गर्ग, मुकेश शर्मा, मनोज मित्तल आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *