नूपुर को राहत-आफरीन पर आफत

नूपुर को राहत-आफरीन पर आफत
Share

नूपुर को राहत-आफरीन पर आफत, पैगंबर की शान में गुस्ताखी की आरोपी पर अभी मेहरबानियों की बारिश है,इसके इतर विरोध में आवाज बुलंद करने वालों पर फिलहाल आफत आयी हुई है। इसका नजारा रविवार को यूपी के इलाहाबाद में देखा। पुलिस ने वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के नेता जावेद मोहम्मद को ‘मुख्य साजिशकर्ता’ बताया है. वह छात्रा आफ़रीन फ़ातिमा के पिता हैं. जावेद फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. इसके इतर फसाद की जड़ नूपुर पर अभी मेहरबानी का आलम है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में प्रशासन ने वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और कार्यकर्ता आफरीन फातिमा के पिता जावेद मोहम्मद के घर को रविवार ) दोपहर में तोड़ना शुरू कर दिया.  दोपहर में दो जेसीबी बुलडोजर मोहम्मद के आवास पर पहुंचे. बुलडोजर से आगे और पीछे के गेट को गिराने के बाद घर के अंदर रखा निजी सामान निकाल कर फातिमा के आवास के बगल में एक खाली भूखंड पर फेंक दिया गया. भाजपा के निलंबित नेताओं नूपुर शर्मा और नवील जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में ​बीते 10 जून को इलाहाबाद में हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया था. हिंसा के संबंध में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और सीएए विरोधी प्रदर्शनों में एक प्रमुख चेहरा रहे जावेद मोहम्मद को यूपी पुलिस ने 10 अन्य लोगों के साथ मुख्य साजिशकर्ता बनाया है. बीते 10 जून को उन्हें उनके करेली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया था. परिवार के सदस्यों का कहना है कि उसी दिन बाद में उनकी पत्नी और बेटी को भी हिरासत में ले लिया गया. पुलिस का दावा है कि 10 जून को विरोध प्रदर्शन का आह्वान जावेद मोहम्मद ने ही किया था. इसके बाद 11 जून को उनके आवास को गिराने का नोटिस परिवार को सौंपा गया था, जिसके बाद पुलिस कथित तौर पर प्रयास कर रही है कि परिवार अपना घर छोड़ दे, क्योंकि इस समय परिवार की कई महिला सदस्य घर में रह रही हैं.

 

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *