केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत

Share

केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत, रविवार को मेरठ सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत किया। हालांकि इस दौरान हालात हंगामी बने रहे। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के समर्कों ने जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा डिप्टी सीएम के साथ फोटो खींचवाने को लेकर भी आपाधापी मची रही। इस दौरान एक बारंगी तो हालात इतने खराब हो गए कि डिप्टी सीएम भी परेशान नजर आए, हालांकि वह संयमित रहे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य यहां छत्रपति शिवाजी हिन्दू साम्राज्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं। जिस वक्त वह पहुंचे सर्किट हाउस में महानगर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, रविन्द्र तेवतिया, संजीव रस्तौगी, बलराज गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, भवर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।  इससे पहले उन्होंने पहुंचते ही  राज्य मंत्री दिनेश खटीक का हालचाल जाना और उनके समर्थकों ने दिनेश खटीक के पक्ष में नारेबाजी की। उन्होंने इशारों इशारों में स्पष्ट किया कि राज्यमंत्री से दुर्व्यवहार करने के मामले को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। आरोपियों पर कार्रवाई होगी। यहां डिप्टी सीएम ने मीडिया से भी कुछ देर बात की।  उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक के मामले पर सरकार ने संज्ञान ले लिया है, शीघ्र ही कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्थरबाज या गुंडागर्दी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अखिलेश यादव पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष भले ही सोशल मीडिया पर पत्थरबाजों की पिटाई का वीडियो वायरल करके अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हो, लेकिन सच्चाई यह है कि सीएम योगी  ने स्पष्ट कर दिया है कि बेगुनाहों को छेड़ा नहीं जाएगा और गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के बाद जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। । डिप्टी सीएम सर्किट हाउस से मवाना के राफन गांव के लिए रवाना हो गए। वहां अमृत सरोवर का शिलान्यास करेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *