नगरायुक्त को दिया ज्ञापन

नगरायुक्त को दिया ज्ञापन
Share

नगरायुक्त को दिया ज्ञापन, नगर निगम के कर्मचारी नेताओं ने नवागत नगरायुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। नगरायुक्त ने उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ नगर निगम मेरठ नगरायुक्त अमित पाल शर्मा से मंगलवार को मुलाकात की। उन्हें गुलदस्ता भेट किया। साथ ही कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया।
शिष्टाचार के रूप में संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।  उनके कार्यालय में जाकर स्वागत के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन नगर आयुक्त नगर निगम अमित पाल शर्मा को एक मांग पत्र सफाई कर्मचारी समस्याओं को लेकर सफाई नायक साफ सफाई नायक सबकी मांग को लेकर ज्ञापन में सर्वप्रथम मांग की गई है कि नगर निगम में कार्यरत 2215 सफाई कर्मचारियों को अन्य विभाग की भांति इनको भी 16000 रुपए वेतन विधि की मांग की नंबर (2) नगर निगम की सभी सफाई कर्मचारी सफाई नायक को भी साप्ताहिक अवकाश दिया जाए नंबर (3) आबादी के अनुसार सफाई कर्मचारियों की खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्ती की जाए नंबर (4) गलत ढंग से हटाए गए 196 कोमा 17 लोगों को तत्काल कार्य पर लिया जाए ठंडी गरम वर्दी (960) (630) के दर से वर्दी का भुगतान किया जाए समस्त सफाई कर्मचारियों का एसीपी का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए जाए सेवाकाल में हुए मृतक सफाई कर्मचारियों परिवार को योगिता के आधार पर नियुक्ति दी जाए आधार कार्ड को जन्म प्रमाण पत्र मानकर सेवानिवृत्त किए गए कर्मचारियों को सीएमओ के आधार पर उन्हें कार्य पर लिया जाए या उनके स्थान पर उनके परिवार को नियुक्त किया जाए ज्ञापन वह ज्ञापन देने वालों में कमल मनोठिया अध्यक्ष कैलाश चंदोला महामंत्री चौधरी सुंदरलाल भुरंडा रविन्द्र वैद पंकज चिंडालिया दीपक मनोठिया विनेश विद्यार्थी राजेश सूद राजेश उतवाल रंजीत सावन जयदीप अमरदीप जयभगवान संजय चिंडालिया विकास ढकोलिया सुनील मनोठिया रविंद्र बैरागी जय कुड़िया मनोज सिंगानिया नरेंद्र टांक विनोद चंदोला करन मेहरोल रवि महरोल मदन टांक अजय कुमार अजय खलीफा कपिल भुरंडा नितिन मेहरोल
स्वागत स्वागत वह ज्ञापन देने वालों में आदि लोग शामिल थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *