दिव्य संस्थान की भजन संध्या

दिव्य संस्थान की भजन संध्या
Share

दिव्य संस्थान की भजन संध्या, मेरठ कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ काली पलटन मंदिर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु भक्ति का आनंद लिया। भजन संध्यया से साक्षात दर्शन मानव जीवन का लक्ष्य है, यह समझाया व संदेश दिया गया। श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड की ओर से यह आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के अलावा विधायक अमित अग्रवाल व एलएलसी सरोजनी अग्रवाल तथा विपिन बंसल आदि मौजूद रहे। श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी श्वेता भारती ने प्रभु की भक्ति को जीवन के सभी रोगों व समस्याओं में रामबाण उपचार का संदेश दिया। लेकिन यह ब्रह्मनिष्ठ गुरू की शरण मेंं जाकर ही संभव है। दिव्य गुरू श्री आशुतोष महाराज जी भी वहीं जन-जन में ब्रहमज्ञान की चेतना जाग्रत कर रहे हैं। भजन संध्या में बही प्रभु भक्ति की गंगा में सभी ने गोते मारे। पूरा वातावरण संगीतममय कार्यक्रम की प्रस्तुति से भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की सफलता व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काली पलटन मंदिर परिसर के जिस सभागर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का यह अद्भूत और विलक्षण भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया गया था, वह तिल भर भी बैठने की जगह बाकि नहीं बची थी। साध्वियों व अन्य सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों का आनंद लेने के लिए तमाम भक्त सुध बुध बिसरा कर मंदिर परिसर के बाहर तक सड़क किनारे इधर उधर खड़े होकर भक्तमय कार्यक्रम का रसास्वादन कर रहे थे। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की इस भजन संध्या का जिन्होंने आनंद लिया, यहां से जाने के बाद उन्होंने जो कुछ भी महसूस किया, उसको अपने परिवार के सदस्यों न परिचितों को बताया। दिव्य गुरू  भजन संध्या में उपस्थित होने का अहसास हो रहा था। कार्यक्रम का समापन प्रभु की पावन आरती से हुआ। संस्थान की मेरठ प्रांत की संयोजिका साध्वी लोकेश भारती ने संस्थान के चलाए जा रहे प्रकोल्पों की जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। जो लोग भजन संध्या में पहुंचे थे उन्होंने आयोजन के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का भी आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *