प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, वाल्मीकि समाज की एक बैठक विनोद चंदोला के निवास स्थान सूरजकुंड मेरठ पर हुई जिसमें काफी समय से एक चर्चा क्रांतिकारी शहीद मातादीन वाल्मीकि मूर्ति उनके नाम पर द्वार एक कॉलेज का नाम मातादीन के नाम से रखा जाए या किसी मेन चौराहे पर उनकी मूर्ति की स्थापना हो या किसी चौराहे का नाम मातादीन के नाम से रखा जाए विधानसभा में कैंट विधायक माननीय अमित अग्रवाल जी ने यह प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को दीया इस पार बहुत जल्दी मातादीन के नाम पर कार्य शुरू होने वाला है एक लेटर 24/4 22 को एक लेटर लखनऊ जाकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को दिया जिसमें मेरठ की 2215 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने वह नई भर्ती मातादीन वाल्मीकि के मूर्ति स्थापित के लिए लिख कर देखा है जिसमें इस कार्य को सराहा दी और अमित अग्रवाल जी का धन्यवाद किया जिसमे वाल्मिकी समाज ने इस अवसर पर डॉक्टर लक्ष्मी कांत वाजपई जी को मेरठ से राज्य सभा मध्य प्रदेश से संगीता बाल्मीकि को राज्यसभा भेजने पर पूरी भाजपा का धन्यवाद अदा किया लखनऊ जाकर ज्ञापन देने वालों में नरेश वेद पूजेश लोहोरे ज्योति वाल्मिकी भाजपा नेता कैलाश चंदोला महामंत्री सुंदर लाल भुरंडा विनेश विद्यार्थी अमित वाल्मिकी विनोद चंदोलाबिजेंद्र लोहौरे कमल भैया करन मेहरोल आदि लोग ने अपनी भागीदारी की । सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।