सावधान! खाता न हो जाए खाली

सावधान! खाता न हो जाए खाली
Share

सावधान! खाता न हो जाए खाली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ प्रभाकर चौधरी ने साइबर ठगों से सभी को सावधान रहने की सलाह दी है। साइबर ठग जरा सी चूक का फायदा उठाकर एक ही पल में एकाउंट खाली कर देते हैं। उन्होंने बताया कि कॉल डायवर्ट कर चूना लगा रहे साइबर जालसाज नेटवर्क की समस्या बताकर डायल करा रहे स्पेशल कोड -*_ प्रतिदिन साइबर अपराधी बैंक खातों में सेंधमारी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं । जागरूक रहने और ठगी से बचने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रभाकर चौधरी ने सतर्कता की सलाह दी है। ये फोन कर दूरसंचार कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पूछते हैं कि आपके नेटवर्क में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है।कुछ खराब नेटवर्क की शिकायत करते हैं। उसका फायदा साइबर अपराधी उठाते हैँं। वॉट्सऐप को अपने फोन में लॉगिन करके उपयोगकर्ता के नम्बर का दुरुपयोग कर उपयोगकर्ता के परिचितों से पैसे मांगते हैं। जो नम्बर शो होता है वह असली होता है इसलिए लोगों को लगता है कि उनका परिचित ही पैसा मांग रहा है और मांगी गई रकम साइबर ठगो के एकाउण्ट में ट्रांसफर हो जाती हैं ।
ऐसे करते हैं व्हाट्सएप हैक :-
व्हाट्सएप अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए दो विकल्प होते है । एक जरिये ओटीपी और दूसरा जरिये कॉल । चूंकि सभी कॉल साइबर ठग के मोबाइल नंबर पर डायवर्ट रहती है इसलिए साइबर ठग कॉल विकल्प को सेलेक्ट करता है और दूसरे के व्हाट्सएप को अपने फोन में लॉगिन करके उस अकाउंट में मौजूद व्हाट्सएप ग्रुप और नंबरों को मैसेज करके पैसे की मांग करता है । परीचित नम्बर को देखकर लोग जांच पड़ताल नहीं करते और झांसे में आकर खाते में रकम ट्रांसफर कर देते हैं। किसी को भी ओटीपी शेयर न करें या स्पेशल कोड अपने मोबाईल मे डायल न करें तथा Anydesk, Team viewer, या QuickSupport  डाउनलोड न करें ।
ये हैं कॉल डायवर्ट के स्पेशल कोड :-
जियो- 401<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
वोडाफोनआइडिया- *21<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
बीएसएनएल- *61<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
एयरटेल- *61<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
[15/06, 12:46 pm] एसएसपी: प्रेस नोट साइबर क्राइम सेल जनपद मेरठ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *