IIMT जुदा हुए तो भर आयी आंखें

IIMT जुदा हुए तो भर आयी आंखें
Share

IIMT जुदा हुए तो भर आयी आंखें, आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बीबीए के विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई– बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी ‘प्रस्थान-2के22’ का आयोजन  मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी ‘प्रस्थान-2के22’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के डीन डॉ सतीश कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके किया गया। बीबीए विभाग के हेड डॉ वासिक इकबाल ने अपने उत्साहवर्धक शब्दों से छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रस्थान-2के22 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच छात्रों की आँखें भी नम हुईं। मिस्टर एंड मिस फेयरवेल की चयन प्रक्रिया में अक्षय पूनिया को मिस्टर फेयरवेल और गुंजन यादव को मिस फेयरवेल का खिताब मिला। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी और सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को सफलता की टिप्स दीं। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन सामिया, पीयूष और हर्ष चौधरी ने किया। कार्यक्रम आयोजन में विभाग के शिक्षकों डॉ प्रियंका राणा, डॉ मोनिका अग्रवाल, रतनदीप कौर, पीयूष गुप्ता, डॉ आशू सैनी, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार तथा डॉ अंकित का विशेष योगदान रहा।

औद्योगिक भ्रमण:–  मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग से बीबीए प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बहादुरगढ़, हरियाणा स्थित पार्ले कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया। छात्रों ने पार्ले कंपनी के विभिन्न उत्पादों की उत्पादन प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप में देखा व बारीकी से समझा। अपने बचपन के पसंदीदा बिस्किट पार्ले जी को फैक्ट्री में बनते देख छात्र फूले नहीं समाये। फैक्ट्री भ्रमण के दौरान छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का सटीक उत्तर देकर पार्ले कम्पनी प्रतिनिधियों ने उनकी जिज्ञासा को शांत किया। छात्रों के लिए यह एक बिल्कुल नया अनुभव रहा। विभागाध्यक्ष डा. वासिक इकबाल ने तकनीकी रूप से उन्नत संयंत्रों का भ्रमण बिजनेस स्टूडेंट्स के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। भ्रमण के दौरान श्री प्रवीण कुमार व डा. अंकित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *