वालियान ने किया नौसरान का स्वागत

वालियान ने किया नौसरान का स्वागत
Share

वालियान ने किया नौसरान का स्वागत, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ के पूर्व सचिव व मशहूर पैथालाजिस्ट व साइकिलस्ट डा. अनिल नाैसरान का सोमवार को तडके केंद्रीय मंत्री संजीव वालियान व उसने करीबियों ने गरमजोशी से जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री संजीव वालियान के साथ डा. अनिल नौसरान काफी देर तक रहे। उन्हें अपने साइकिलिंग के शौक और इसके जरिये देश और दुनिया को स्वास्थ्य का जो संदेश दिया जा रहा है, उसकी तफसील से जानकारी दी। संजीव वालियान ने डा. अनिल नौसरान की बात को काफी ध्यान से सुना और उन्होंन भी कहा कि भगा दौड़ भरे जीवन में खुद के लिए जीना और स्वस्य रखना बड़ी बात है। जीवन की भौतिक अंधी दौड़ में इंसान को सब कुछ याद है सिवाए अपने स्वास्य के। इसलिए जरूरी है कि डा. अनिल नौसरान से प्रेरणा ली जाए। इस मौके पर डा. नौसरान ने कहा कि साइकिलिंग ही केवल एक मात्र ऐसा साधन है जिससे में फिट रह सकते हैं। उन्होंने दुनिया के अनेक देशों की मिसाल दी और बताया कि कैसे वहां के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री दफ्तर आने जाने के लिए साइकिल यूज कर रहे हैं।इससे पूर्व मेरठ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनिल नौसरान डॉक्टर संजीव बालियान सांसद , मंत्री भारत सरकार के निवास सुबह 6:30 बजे मेरठ से साइकिल पर पहुंचे जहां पर उनके साथ मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुभाष बालियान, डॉक्टर सुनील सिंघल ,डॉक्टर हरदेस अरोड़ा, डॉ राकेश खुराना, डॉ अश्वमेध बालियान उपस्थित रहे। डॉक्टर संजीव बालियान ने डॉक्टर अनिल नौसरान को फूलों की माला पहना कर अपने आवास पर स्वागत किया ।तत्पश्चात बढ़ती बीमारियों के बारे में चिंतन व मंथन किया गया। जैसा कि डॉ अनिल नौसरान विगत 4 वर्षों से साइकिल यात्राएं करते हुए सभी को शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाने का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाएं। लड़के लड़की का एचआईवी टेस्ट कराएं। असाध्य रोग से मुक्ति पाएं। डॉक्टर संजीव बालियान ने मेडिकल कुंडली को अच्छी तरह से जानने का प्रयास किया और भविष्य में डॉक्टर नौसरान द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्राओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

नोट:-समाचार प्रकाशित कराने को संपर्क करेंङ-9997539259-शेखर शर्मा

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *