गरजे कांग्रेसी वापस हो अग्निपथ

गरजे कांग्रेसी वापस हो अग्निपथ
Share

गरजे कांग्रेसी वापस हो अग्निपथ, मेरठ 26 जून, जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी 27 जून को अग्नि पथ योजना के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कर अग्नि पथ योजना को वापस लेने की माँग की। मेरठ जनपद की मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ साऊथ विधानसभा का सत्याग्रह जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व मे हस्तिनापुर मे संदीप चौधरी और महेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे सरधना मे सैय्यद रेहानुद्दीन के नेतृत्व मे सिवाल खास विधानसभा का जगदीश शर्मा और दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में किठौर विधानसभा मे बबिता गुर्जर के नेतृत्व क्षेत्रों में सत्याग्रह किया गया।
मेरठ में मुख्य आयोजन जिला अधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला,व शहर अध्यक्ष ज़ाहिद आंसारी के नेतृत्व में किया गया। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि अग्निपथ योजना यवाओं को बर्बाद करने वाली योजना हैं, इस योजना से सेना का सम्मान भी कम होगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वन रैक, वन पेंशन की घोषणा कर सत्ता में आई थी,लेकिन मोदी सरकार का नारा अब नो रैक नो पेंशन हो गया हैं। सरकार को यह योजना वापस लेनी होंगी। शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा कि यह सरकार युवा व किसान विरोधी हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले सत्ताग्रह में महेंद्र शर्मा नवनीत नागर रोहित राणा रंजन शर्मा,अनिल शर्मा,मनजीत सिंह कोछड़,पीयूष रस्तोगी, राकेश सिंह कुशवाहा,युशूफ खिर्वा,तरुण शर्मा, मुगीश जिलानी,सुधीर कान्त शर्मा,रॉबिन नाथ गोलू, शोएब साबरी,सलीम पठान,तनवीर इलाही,अनिल प्रेमी,नईम राणा,नसीम राजपूत,राम सिंह, रीना शर्मा, सुनीता मण्डल, सुशीला कोहली इमरान नानू रुस्तम सैफी सुमित विकल मोहित सांगवान इकरामुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

भाजपा नेता भेजें अपनी संतान:सतीश शर्मा

अमेरिका से कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने बताया कि भाजपा के नेता व मंत्री अपनी संतानों को पहले चार साल के ठेके वाली नौकरी पर भेजें। बजाए बीसीसीआई में भेजने के ठेके वाली इस नौकरी का स्वाद चखें। भाजपा नेता बजाए विधायक व सांसद बनाने के अपनी संतानों को चार साल की ठेके वाली नौकरी कराए।

नोट समाचार प्रकाशित करने को lसंपर्क करें:- 9997539259 शेखर शर्मा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *