हिंदू स्वाभिमान का डीएम को ज्ञापन, हिन्दू संगठन हिन्दू स्वाभिमान संस्था मेरठ ने शुकवार को राजस्थान के उदपुर कांड के आरोपियों को कठोर सजा की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। हिन्दू स्वाभिमान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित अमित भारद्वाज के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, रवि भट्ट, अनिल तोमर, यशवीर चौधरी, प्रमोद शर्मा, पवन चौधरी, पुरूषोत्तम उपाध्याय, चंदन गुप्ता, सुमित चौधरी, बबली नाथ, वीरेन्द्र शर्मा आदि अन्य दर्जनों कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। पंडित अमित भारद्वाज ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर की घटना शर्मनाथ है। इसके आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए। ताकि कठोर सजा नजीर बन सके। उन्होंने कहा कि हिंसा को किसी भी तरह से ठीक नहीं ठहराया जा सकता है। जिस प्रकार से उदयपुर में टेलर मास्टर कन्हैया की हत्या की गयी है, उससे इस कांड के पीछे बड़ी विदेशी साजिश की बू आती है। जो भी जांच एजेसिंया इस काम पर लगायी गयी हैं उन्हें बहुत ही बारीक तरीके से एक-एक पहलू की जांच करनी चाहिए ताकि यह पता चल सके कि ऐसी कौन सी ताकतें इसके पीछे हैं जिनके उकसावे में आकर यह जघन्य वारदात अंजाम दी गयी। अच्छ बात यह है कि दोनों मुख्य आरोपी पकड़ लिए गए। लेकिन यह बेहद भयंकर है कि हत्या काे अंजाम देने वालों ने अपना वीडियो वायरल कर बाकायदा इस हत्या कांड की जिम्मेदारी ली है। इस प्रकार की घटनाएं आमतौर पर आतंकी संगठन तालिबान या फिर आईएसआई के आतंकी करते हैं। उन्होंने कहा कि यह भी आशंका है कि इसी प्रकार को कोई उग्र आंतकी संगठन हत्या कांड को अंजाम देने वालों के पीछे हो। जिसके उकसवे में आकर हत्या की गयी है। यह देश का महौल बिगाड़ने की एक साजिश है। इस साजिश का पर्दाफाश किया जाना बेहद जरूरी है। देश की जनता इस कांड को लेकर बहुत ज्यादा नाराज है। इसलिए कठोर कार्रवाई बेहद जरूरी है।