अन्नपूर्णा से निकाली भव्य कलश यात्रा ,शुक्रवार को मेरठ के काली पलटन मंदिर मार्ग स्थत अन्नपूर्णा मंदिर से भव्य भक्तिपूर्ण कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें सुगागिनों ने कलश के साथ यात्रा की। सामाजिक कार्यकर्ता अंकित सिंहल ने जानकारी दी कि आज प्रातः 8 बजे अन्नपूर्णा मंदिर काली पलटन मार्ग से भव्य कलश यात्रा निकली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सौभाग्यवती महिलाओं ने सर पर मंगल कलश रखकर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर से प्रारम्भ होकर औघड़नाथ मंदिर पर समाप्त हुई। सांय 3 बजे से बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर प्रांगण पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। कलश यात्रा को भव्य बनाने में मुख्य रूप से कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा की नेत्री शिप्रा रस्तोगी, रोली गोयल, रमा पाठक, रश्मि अग्रवाल, रीना सिंघल, साधना मित्तल ,पूनम सिंघल, रूचि सिंघल, प्रभा गुप्ता, अर्चना गोयल, डिम्पल सिंघल, सपना मित्तल, रमा मित्तल, संगीत पंडित, बबिता चौहान, निशा गर्ग आदि का विशेष योगदान रहा। अंकित सिंहल ने बताया कि एतिहासिक व धार्मिक महत्व के प्राचीन बाबा औघड़नाथ काली पलटन मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का होना सभी भक्तजनों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मेरठ और आसपास के इलाकों में गर्मी का कहर लोगाें को सहन करना पड़ रहा है।यह श्रीमद भागवत कथा के आयोजन का ही प्रभाव है कि शुक्रवार को तड़के से अचानक मौसम सुहाना हो गया। हल्की बूंदाबंदी हो गयी। यह सब श्रीमद भागवत कथा का ही प्रभाव है। वहीं दूसरी ओर यदि काली पलटन बाबा औघड़नाथ मंदिर में कथा आयोजन की बात की जाए तो इसकी तैयारियां काफी समय से की जा रही थीं। काली पलटन मंदिर समित के प्रधान डा. महेश बंसल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कथा वाचक शास्त्री भी यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गयी है। कथा को श्रवण करने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। सभी भक्तजनों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी हैं।