नगर निगम अफसर उतरे सड़कों पर, नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने को शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन के तमाम आला अफसर व अन्य स्टाफ मेरठ महानगर की सड़कों पर उतर आया। निगम के तमाम सीनियर अफसर दुकानदारों व राह चलते लोगों को समझा रहे थे कि सिंगल यूज प्लास्टिक घातक है। यह पर्यावरण व मानव जीवन दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है। सरकार ने इसके प्रयोग पर रोक लगा दी है। इसलिए सिंगल यूज छोड़े और दूसरे विकल्प अपनाएं। सहायक नगरायुक्त इंदर विजय ने बताया कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किए जाने के क्रम में लगातार जागरूक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को निगम की टीम अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वार्ड 58 के पार्षद अंशुल गुप्ता के साथ केशव भवन के आसपास जागरूकता अभियान चलाया तथा दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वह तत्काल प्रभाव से पॉलिथीन प्रयोग को रोक दें अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। सरदार पटेल इंटर कॉलेज में मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिलशाद हसन के नेतृत्व में बूंद फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार के साथ सभी छात्रों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाया गया की सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल ना करें, व अपने गार्जियन तथा पड़ोसी आदि को जागरूक करें कि सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग में ना लाई जाए और उपयोग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी
अपराहन 3:00 बजे सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय द्वारा कर निर्धारण अधिकारी राजेश सिंह टैक्स अधीक्षक नरेश जी वालिया इंस्पेक्टर राजेश चौहान के साथ प्रवर्तन दल की टीम नगर निगम परिसर में बनी दुकानों तथा नगर निगम के आसपास बनी समस्त दुकानों को आज से पॉलिथीन ना यूज करने की चेतावनी दी गई वह भविष्य में पॉलिथीन यूज करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। बच्चा पार्क चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन सुरभि परिवर्तन ग्रुप द्वारा आयोजन किया गया तथा नागरिकों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानियों का नाटक मंचन किया गया और लोगों को यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक को बिल्कुल उपयोग में ना लाएं।