वीपी कालेज में पुरस्कार वितरण, शामली। शहर के वीवी पीजी कालेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोज का आयोजन किया गया, जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संवाददाता शोभित वालिया की रिपोट में कहा गया है कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेविका अनीता राणा, विशिष्ठ अतिथि डा. ब्रजपाल सिंह द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसेविका अनीता राणा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा साकार होता नजर आ रहा हे। महिलाओं को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणि रूप से आगे आना चाहिए। इस दौरान नवनीत जैन, दीपक जैन द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कालेज की डीन डा. नीना छोकरा द्वारा महाविद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर डा. मंजू मगन, डा. भूपेन्द्र कुमार, डा. प्रताप कुमार, डा गिरीश नारायण यादव, डा. बबली, छवि, नारायण सिंह, अरविन्द कुमार, अनुप्रिता, नवनीत गर्ग, भीष्म सिंह, रिचा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
संघ का हिंदू नववर्ष समारोह
शामली। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष मे हिन्दू नव वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में गांव गुजरान बलवा में धूमधाम और हर्ष के साथ मनाया गया। शोभित वालिया की रिपोट में कहा गया है कि जिसमें लक्ष्मी नगर विभाग के संपर्क प्रमुख लोकेंद्र कुमार के द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं नव संवत्सर के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार के जीवन से संबंधित बातो के विषय में सभी उपस्थित स्वयंसेवकों को बताया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों के द्वारा पूर्ण गणवेश में पूरे गांव में पथ संचलन किया। जिसमें ग्राम वासियों ने स्वयं सेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक विराट, विनय त्यागी, दिवाकर, लोकेंद्र, मनोज, श्रवण, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।