डीएम से मिले अधिवक्ता

डीएम से मिले अधिवक्ता
Share

डीएम से मिले अधिवक्ता, शामली। जिला बार एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चकबंदी अधिकारी के खिलाफ की गई शिकायत का निराकरण कराने की मांग की है। संवाददाता शोभित वालिया की रिपोट: जिला बार एसोसिएशन शामली के पदाधिकारी  जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिले और ज्ञापन देकर मांग की कि नवनिर्मित कलक्ट्रेट भवन में अधिवक्ताओं के लिए स्थान निर्धारित कर निशानदेही की जाये, जिससे चैम्बरों के निर्माण के लिए बार कौंसिल इलाहबाद से धनराशि अवमुक्त करा सके। यदि न्यायालय में पीठासीन अधिकारी शाम तीन बजे के बाद आते है तो कोई न्यायिक कार्य न किया जाये।अधिवक्ताओं ने मांग की है कि चकबंदी अधिकारी के विरूद्ध शिकायते की गई थी, जिनका निकराकरण किया जाना आवश्यक है। जिससे कि वाद कारियों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, बिजेन्द्र कुमार सिंह,  धीरेन्द्र कुमार, मणिकांत शर्मा, ओमपाल सिंह, सत्यनारायण, रामकुमार वर्मा, विवेक कुमार, प्रवीन कुमार, ओमपाल सिंह, अमरदीप आर्य, रवि चैधरी आदि मौजूद रहे।

गौरव मित्तल बार अध्यक्ष

शामली। टैक्सेशन बार एसोसिएशन शामली के चुनाव में गौरव मित्तल को अध्यक्ष चुना गया। जिन्होने अधिवक्ताओं के लिए तन मन धन से कार्य करने का संकल्प लिया है। मंडी मार्शगंज स्थित पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल के आवास पर टैक्सेशन बार एसोसिएशन की बैठक में सर्व सम्मति से गौरव मित्तल को वर्ष 2022-23 का अध्यक्ष चुना गया।  नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव मित्तल ने कहा कि जीएसटी के अंतर्गत हो रहे नित नए परिवर्तनों के कारण आने वाली समस्याओं को बार संघ की सहायता से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।  इस दौरान टैक्सेशन बार एसोसिएशन नवीन अध्यक्ष के मनोनयन कमेटी में एडवोकेट राजेश मिश्रा, एडवोकेट विचित्र विजय गुप्ता, एडवोकेट सतपाल सिंह, एडवोकेट विनोद कुमार गोयल तथा एडवोकेट अविनाश संगल द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष की घोषण की। उनके साथ कमेटी में एडवोकेट मयंक गोयल सचिव, एडवोकेट अमित मित्तल कोषाध्यक्ष, तथा सुरेश चंद अग्रवाल वेलफेयर एंड वर्कशॉप कमेटी चेयरमैन के रूप में मनोनीत किए गए हैं। बैठक में श्याम लाल एडवोकेट, मयंक गर्ग, निखिल संगल, नितिन सैनी, निर्भय संगल, श्रवण, कदम सिंह, पीयूष, ऋषभ जैन आदि उपस्थित थे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *