जन्म दिन पर बांकेबिहारी जी के दर्शन

जन्म दिन पर बांकेबिहारी जी के दर्शन
Share

जन्म दिन पर बांकेबिहारी जी के दर्शन, भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर के महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाडी ने अपने जन्मदिन  के अवसर पर सभी को भवसागर पार कराने वाले वृंदावन धाम जगत प्रभु बाँके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वृंदावन यात्रा पर अरविंद गुप्ता मारवाणी के संग उनकी पत्नी बबिता गुप्ता , पारिवारिक मित्रगण दीपक मित्तल, आशी मित्तल, मथुरेश गोयल, सीमा गोयल भी श्रीधाम वृदांवन पहुंचे और बांक बिहारी जी का दर्शन का धर्म लाभ उठाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद गुप्ता मारवाड़ी केवल राजनीतिक या धार्मिक कामों में ही आगे नहीं रहते बल्कि धर्म व धार्मिक गतिविधयों में भी वह खासी पहचान रखनते हैं। जहां तक श्रीधाम वृंदावन की बात है तो जब भी अरविंद गुप्ता परिवार को समय मिलता है, बांके बिहारी जी के दर्शन को पहुंच जाते हैं। खुद अरविंद गुप्ता व उनकी पत्नी बबीता गुप्ता कहते हैं कि पूरी दुनिया में कहीं भी चले जाएं लेकिन जो सुख और मानसिक व आध्यात्मिक सुख की अनुभूति श्रीधाम वृंदावन में बांक बिहारी व युग छवि के दर्शन के बाद होती है वह कहीं अन्य स्थान पर नहीं होती है। अरविंद गुप्ता बताते हैं कि श्रीधाम वृंदावन के दर्शन के मामले में बिहारी की सदा उन पर कृपा ही बनाए रखते हैं। वह जब भी मन में दर्शन की सोचते हैं, बिहारी जी महाराज तभी श्रीधाम वृंदावन की यात्रा का कार्यक्रम बनवा देते हैं। अरविंद गुप्ता मारवाडी इसका पूरा श्रेय बांके बिहारी को देते हैं। उनका कहना है कि इस यात्रा में सब बांके बिहारी जी की कृपा से ही संभव होता है। वह यह भी कहते हैं कि श्रीधाम वृंदावन की नियमित यात्रा और श्री बांके बिहारी जी व युग छवि के नियमित दर्शन की कृपा सदा उन पर बनी रहे। वह जब भी बांक बिहारी के दरबार में जाते हैं तब केवल बिहारी जी महाराज से दर्शन का ही वरदान मांगते हैं।  श्रीधाम वृंदावन की यात्रा अरविंद गुप्ता मारवाडी व बबीत गुप्ता अकेले ही नहीं करते, अपने परिवार व बच्चों के अलावा वह अपने मित्रों व करीबियों को भी यात्रा पर लेकर जाते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *